फेसबुक से की सिपाही के बेटी से दोस्ती, रिश्ता ठुकराने पर अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी

टीम भारत दीप |

युवती को मिलने के लिए बुलाया।फिर रिश्तेदार के घर ले जाकर नशीली चाय पिलाने के बाद युवती की फोटो खींच ली।
युवती को मिलने के लिए बुलाया।फिर रिश्तेदार के घर ले जाकर नशीली चाय पिलाने के बाद युवती की फोटो खींच ली।

आरोपी युवक युवती से मिलने लगा और दिल ही दिल में उसे चाहने लगा एक दिन उसने युवती से शादी करने का प्रस्ताव रखा। जिसे सिपाही ने ठुकरा दिया। इस बात से नाराज होकर आरोपी ने युवती को नशीला पदार्थ देकर आपत्तिजनक हालत में उसकी फोटो खींच लीं। जिन्हें दिखा कर वह युवती को ब्लैकमेल लगा।

लखनऊ। सोशल मीडिया जहां लोगों को एक -दूसरे संपर्क करने का माध्यम बनकर उभरा है,वहीं अब यह अपराध को  अंजाम देने का भी माध्यम बना हुआ है।

ऐसे ही अपराध का एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी में देखने को मिला। यहां एक युवक ने पहले रिटायर सिपाही की बेटी से फेसबुक के माध्यम  दोस्ती की । फिर उसे नौकरी दिलाने झांसा देकर इंटरव्यू के बहाने बुलाया। 

धीरे-धीरे आरोपी युवक  युवती से मिलने लगा और दिल ही दिल में उसे चाहने लगा एक दिन उसने युवती से शादी करने का प्रस्ताव रखा। जिसे सिपाही ने ठुकरा दिया। इस बात से नाराज होकर आरोपी ने युवती को नशीला पदार्थ देकर आपत्तिजनक हालत में उसकी फोटो खींच लीं।

जिन्हें दिखा कर वह युवती को ब्लैकमेल लगा। बेटी से घटना की जानकारी मिलने के बाद सिपाही ने कृष्णानगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। इसके अलावा गुड़ंबा थाने में युवती ने शोहदे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 

परिचितों को भेजी अश्लील फोटो

इंस्पेक्टर महेश दुबे के अनुसार सिपाही की बेटी की दोस्ती राहुल शर्मा से हुई थी। आरोपी ने युवती की नौकरी लगवाने का दावा करते हुए कई कम्पनियों में इंटरव्यू कराया था। कुछ दिनों बाद राहुल के माता-पिता और बुआ शादी का प्रस्ताव लेकर सिपाही के घर पहुंचे थे। जिसे सिपाही ने ठकुरा दिया था।

रिश्ता नहीं होने से राहुल बौखला गया। उसने युवती को मिलने के लिए बुलाया।फिर रिश्तेदार के घर ले जाकर नशीली चाय पिलाने के बाद युवती की फोटो खींच ली।

तमंचा दिखाकर डराया

आरोपी ने तमंचा दिखाकर युवती को शादी करने के लिए कहा।मना करने पर उसे और परिवार को नकुसान पहुंचाने की धमकी देते हुए छेड़छाड़ की। युवती के मुताबिक राहुल ने कई परिचितों को आपत्तिजनक फोटो व्हाटसएप के जरिए भेजी हैं। बेटी के साथ हुई घटना की जानकारी मिलने के बाद सिपाही ने राहुल उसके मां-बाप,  बुआ,  चाचा और चाची के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। 


संबंधित खबरें