अंतिम संस्कार कर लौटे परिजनों को जिंदा मिला युवक, पढ़ें पूरा मामला

टीम भारत दीप |

जिस घर में लोग शोक में डूबे थे, वहां चेहरों पर खुशी दिखने लगी।
जिस घर में लोग शोक में डूबे थे, वहां चेहरों पर खुशी दिखने लगी।

शव की पहचान बड़ौदा के माताजी मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय दिलीप पुत्र कन्हैयालाल शर्मा के रूप में हुई। मृतक की पहचान उसके छोटे भाई जितेन्द्र शर्मा ने की। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों शव गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।

मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक हैरान कर देने वाले खबर सामने आई है। यहां एक युवक घर से गायब था। परिजनों को एक शव मिलने की सूचना मिली तो वहां पहुंच गए।

शव की पहचान अपने भाई के रूप में की । घर लाकर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। शाम को वह युवक घर लौट आया तो परिजनों के खुशी का ठीकाना नहीं रहा। 

जानकारी के अनुसार श्योपुर  शहर के बड़ौदा रोड पर स्थित शांतिधाम के सामने गुरुवार की शाम एक युवक का शव मिला था। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए डेड हाउस में रखवा दिया।

मृतक की शिनाख्त नहीं होने के कारण पुलिस पुलिस ने शव को पीएम हाउस में रखवा दिया। पुलिस ने शव की पहचान के लिए आसपास सूचना भेज दी। शव की पहचान बड़ौदा के माताजी मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय दिलीप पुत्र कन्हैयालाल शर्मा के रूप में हुई। मृतक की पहचान उसके छोटे भाई जितेन्द्र शर्मा ने की।

शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव का पीएम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों शव गांव ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया।  जब परिजन अंतिम संस्कार से लौटे तो उसके कुछ घंटे बाद ही दिलीप शर्मा जिंदा घर लौट आया।

बड़े भाई को जिंदा देखकर घर में सभी लोग डर गए। जब परिजनों को उसके जिंदा होने और गलत आदमी के अंतिम संस्कार करने का एहसास हुआ तो उनकी खुशी का ठीकाना नहीं रह गया।

 जिस घर में लोग शोक में डूबे थे, वहां चेहरों पर खुशी दिखने लगी। अब परिवार वाले इस बात से हैरान हैं, कि उन्होंने जिसे दिलीप समझकर अंतिम संस्कार किया था वह कौन है।

पुलिस ने मर्ग कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं घर वालों के अनुसार शव की शक्ल उनके भाई से काफी हद तक मिल रही थी। इसलिए सभी लोगों ने  शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। फिलहाल पुलिस जिस शव का अंतिम संस्कार हुआ है उसके परिजनों के तलाशने का प्रयास कर रही है। 


संबंधित खबरें