भारी संख्या में ट्रैक्टर के साथ लखनऊ पहुंचे किसान, राजभवन पहुंचने की तैयारी
विधानसभा की ओर कूच करने से पहले लखनऊ मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित कबीरपुर में बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर के साथ एकत्रित हुए हैं। यहाँ सभी किसान अपने ट्रैक्टरों से राजभवन घेरने की तैयारी को अंतिम रूप देने की रणनीति बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि यहां से यह सभी किसान दोपहर बाद राजभवन घेरने की तैयारी कर रहे है।
लखनऊ। केंद्र सरकार की ओर से लाए गए नए कृषि कानून के विरोध में किसानों का आन्दोलन जारी है। कृषि कानून के खिलाफ किसानों में लगातार बढ़ते विरोध के बीच किसानों के ऐलान के मुताबिक शनिवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से विधानसभा की ओर कूच करने से पहले आज लखनऊ मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित कबीरपुर में बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर के साथ एकत्रित हुए हैं।
यहाँ सभी किसान अपने ट्रैक्टरों से राजभवन घेरने की तैयारी को अंतिम रूप देने की रणनीति बना रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यहां से यह सभी किसान दोपहर बाद राजभवन घेरने की तैयारी कर रहे है। इधर किसानों को रोकने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है। इसके लिए कई टीमें लगी हुई हैं। प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेडिंग भी कर रखे हैं। ताकि किसानों को राजभवन जाने से रोका जा सके।
बता दें कि केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए किसान कानून के विरोध में लगातार किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पूर्व भी राजधानी में कई बार किसान प्रदर्शन कर चुके हैं। ऐसे में आज बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों के साथ किसान एकत्रित हुए हैं और राज्यपाल के माध्यम से अपना ज्ञापन प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को भेजना चाहते हैं।