आज दिल्ली पहुंचेंगे किसान: सोनू सूद ने ट्वीट कर दिया आंदोलन को समर्थन, लिखा किसान मेरे भगवान
सरकार ने किसानों के प्रदर्शन करने के लिए जगह तय कर दी है। किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड कलाकार भी लगातार ट्वीट कर रहे हैं। कोरोना काल में मजबूरों का सहारा बनने वाले वाले अभिनेता सोनू सूद ने भी ट्वीट कर किसानों का समर्थन किया है।
नईदिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि सुधार के रूप में तीन कानूनों के खिलाफ किसानों में आक्रोश है। इन कानूनों को लेकर किसान प्रदर्शन करने दिल्ली जा रहे है।
आज किसान दिल्ली में प्रवेश कर जाएंगे। सरकार ने किसानों के प्रदर्शन करने के लिए जगह तय कर दी है। किसान आंदोलन को लेकर बॉलीवुड कलाकार भी लगातार ट्वीट कर रहे हैं। कोरोना काल में मजबूरों का सहारा बनने वाले वाले अभिनेता सोनू सूद ने भी ट्वीट कर किसानों का समर्थन किया है।
सोनू सूद ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि किसान मेरा भगवान। सोनू सूद का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इसके साथ ही लोग इस पर खूब ट्वीट भी कर रहे हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने किसानों के प्रति समर्थन जाहिर करते हुए लिखा, किसान मेरा भगवान।
मालूम हो कि सोनू सूद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अकसर समसामयिक मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। सोनू सूद के अलावा तहसीन पूनावाला, बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर और स्वरा भास्कर जैसे सेलिब्रिटीज ने भी किसानों को लेकर ट्वीट किया था
और उनका समर्थन भी किया था, वहीं, पंजाब के कलाकार एमि विर्क, जैजी बी भी किसानों के समर्थन में पोस्ट साझा करते हुए नजर आए। आज दिल्ली पहुंचेंगे किसान: पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के साथ अब उत्तर प्रदेश के किसान संगठनों ने भी कृषि कानूनों के खिलाफ मोर्चो खोल दिया है।
शनिवार को किसानों के जत्थे के मेरठ से गाजियाबाद आने की सूचना है। बताया जा रहा है कि किसान यूपी गेट पर जमा होंगे और फिर दिल्ली में दाखिल होंगे। वहीं हापुड़ रोड और एएलटी रोड से होकर जिले के किसान भी इसी जत्थे में शामिल होंगे। ऐसे में मेरठ रोड और हापुड़ रोड पर शनिवार को भी यातायात बाधित होगा।