प्रेमी युगल के प्रेम विवाह करने के बाद पिता ने लगाया धर्म परिवर्तन का आरोप, बाद में सच आया सामने

टीम भारतदीप |

युवती ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताया
युवती ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताया

बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कर शादी करने की खबर से हड़कंप मच गया। युवती के पिता की तहरीर के बाद पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल की तो धर्म परिवर्तन की पूरी हकीकत सामने आ गई। युवती ने खुद का वीडियो वायरल कर पिता की बात को झूठा करार दिया है।

बरेली। यूपी के बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में धर्म परिवर्तन कर शादी करने की खबर से हड़कंप मच गया। युवती के पिता की तहरीर के बाद पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल की तो धर्म परिवर्तन की पूरी हकीकत सामने आ गई।

युवती ने खुद का वीडियो वायरल कर पिता की बात को झूठा करार दिया है। युवती ने अपने परिजनों से जान का खतरा बताया है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट करने में जुट गई है।

बता दें कि बरेली के शेरनगर निवासी सलीम अहमद ने बहेड़ी थाने में एक लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि दो गैर मुस्लिम युवकों ने उसकी बेटी का धर्म परिवर्तन कराकर जबरन शादी कर ली है।

सलीम ने आरोप लगाया कि उन दोनों युवकों ने उसकी बेटी को बंधक बनाकर रखा हुआ है। इसके साथ ही सलीम ने आरोप लगाया है कि उसने अपनी बेटी की शादी के लिए 5 लाख रुपए और 7 तोला सोना घर मे रखा हुआ था।

उसका आरोप है कि दोनों युवक उसकी बेटी के साथ- साथ घर में रखा हुआ पैसा और सोना भी ले गए। सलीम की तहरीर मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस जांच कर ही रही थी कि उसी वक्त युवती ने सोशल मीडिया पर अपनी एक वीडियो वायरल की है।

युवती ने उस वीडियो में साफ तौर पर कहा है कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ रह रही है। युवती ने बताया है कि उन दोनों ने शादी कर ली है, लेकिन बेटी की शादी से परिजन नाखुश है। युवती ने आरोप लगाया है कि नाखुश परिजन अब धर्म परिवर्तन जैसा घिनौना आरोप लगा रहे है।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि बहेडी थाने में शेरनगर निवासी युवक ने तहरीर देकर उसकी बेटी के धर्म परिवर्तन की बात कही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में कुछ नए तथ्य सामने आए हैं।

उनके मुताबिक, युवती की उम्र 28 साल है और युवक- युवती पांच साल से पति पत्नी के रूप में साथ रह रहे थे। उसी आधार पर जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि युवती ने धर्म परिवर्तन की बात से इनकार किया है क्योंकि वो पांच साल पहले ही हिन्दू धर्म अपना चुकी है और शादी कर चुकी है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।


संबंधित खबरें