कोरोना के भय से ताजनगरी आने वाले पर्यटकों की संख्या घटी, कारोबार भी प्रभावित
गुरुवार को 43 नए केस आए थे। इससे पहले बुधवार को 73 केस आए थे, वहीं मंगलवार को सर्वाधिक 82 केस हुए थे। अब कुल संक्रमित 11184 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर अब 486 हो गए हैं। मृतक संख्या 180 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 10518 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। गुरुवार तक 649338 लोगों की जांच हो चुकी है।
आगरा। कोरोना वायरस की तेज होती दूसरी लहर अब लोगों को डराने लगी है। डर के मारे अब लोग अपने कार्यक्रम तेजी से रद्द कर रहे है। जिन ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही थी अचानक टिकट कैसिंल होने की वजह से ट्रेनें खाली होने लगी है।
कोरोना के डर से ताज का दीदार करने वालों की संख्या घटने लगी है। पर्यटकों की संख्या घटने से ताजमहल के आसपास संचालित हैंडीक्राफ्ट शोरूम, दुकानों, रेस्टोरेंटों आदि पर असर साफ नजर आने लगा है। वो दिनभर ग्राहकों का इंतजार करते रहते हैं।
आपकों बता दें कि आगरा का पर्यटन कारोबार पिछले वर्ष कोरोना वायरस की वजह से बुरी तरह प्रभावित हो गया था। लॉकडाउन से पूर्व ही 17 मार्च को ताजमहल को बंद कर दिया था। 188 दिन बंद होने के बाद 21 सितंबर को ताजमहल खुला था, लेकिन इंटरनेशनल फ्लाइट व टूरिस्ट वीजा सर्विस पर लगी रोक के चलते केवल भारतीय पर्यटक ही यहां आ रहे हैं।
जनवरी व फरवरी में प्रतिदिन औसतन 10 से 12 हजार पर्यटक ताजमहल देखने आ रहे थे। मार्च में इसमें गिरावट आई और पर्यटकों की संख्या घटकर औसतन आठ से 10 हजार रह गई। सोमवार को आठ हजार तो मंगलवार को 6500 पर्यटक ही ताजमहल देखने पहुंचे।
पर्यटकों की घटती संख्या के साथ ही पर्यटन कारोबार भी घटने लगा है। दुकानदार दिनभर दुकान खोले बैठे रहते हैं, लेकिन बिक्री इतनी भी नहीं होती है कि उससे बिजली बिल व अन्य खर्चे निकल सकें। ऊपर से अन्य राज्यों में लग रहे रात्रि कर्फ्यू ने उनकी धड़कनें और बढ़ा दी हैं। उन्हें काेविड-19 के निरंतर बढ़ते केसों के चलते एक बार फिर पिछले वर्ष जैसा हाल होने की चिंता सताने लगी है।
नाइट कर्फ्यू के हालात बने
आगरा में नाइट कर्फ्यू के हालात लगभग बन चुके हैं। एक्टिव केस यहां अब 500 के करीब आ चुके हैं। इधर वैक्सीन की दो डोज लेने के बाद भी गुरुवार को एसएन मेडिकल कॉलेज के चार जूनियर डॉक्टर संक्रमित पाए गए।
गुरुवार को 43 नए केस आए थे। इससे पहले बुधवार को 73 केस आए थे, वहीं मंगलवार को सर्वाधिक 82 केस हुए थे। अब कुल संक्रमित 11184 हो चुके हैं। वहीं एक्टिव केस बढ़कर अब 486 हो गए हैं।
मृतक संख्या 180 हो चुकी है। आगरा में अब तक कुल 10518 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। गुरुवार तक 649338 लोगों की जांच हो चुकी है। बुधवार तक 646026 लोगों के टेस्ट हो चुके थे। ठीक होने की दर घटकर 94.04 फीसद पर आ चुकी है।