फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, खड़े कंटेनर से टकराई कार, चार की मौत, दो गंभीर घायल
प्रतापगढ़ से कानपुर आ रहा एक परिवार शनिवार की सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गया। खागा कोतवाली क्षेत्र के आधारपुर (हाइवे) के सामने खड़े एक कंटेनर से उनकी कार टकरा गई। हादसे में कार सवार सहायक अध्यापक नीलम वर्मा (37) पत्नी अमर सिंह व उनका तीन वर्षीय बेटा अयांश घायल हो गया।
फतेहपुर। कानपुर से सटे फतेहपुर के खागा में शनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। दरअसल खागा के खासमऊ बाईपास पर एक तेज रफ्तार कार खड़े कंटेनर में पीछे से जा घुसी।
कार की स्पीड ज्यादा होने की वजह से टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो गंभीर रूप से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
प्रतापगढ़ से कानपुर आ रहा एक परिवार शनिवार की सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गया। खागा कोतवाली क्षेत्र के आधारपुर (हाइवे) के सामने खड़े एक कंटेनर से उनकी कार टकरा गई। हादसे में कार सवार सहायक अध्यापक नीलम वर्मा (37) पत्नी अमर सिंह व उनका तीन वर्षीय बेटा अयांश घायल हो गया।
जबकि उनके पति अमर सिंह (40) (इलेक्ट्रीशियन रेलवे विभाग, गोविंदपुर स्टेशन कानपुर), उनके पिता रामकिशोर (65), दो बेटियों अनन्या (12) व तन्नो (9) निवासी झावर खेड़ा थाना बिंदकी की मौत हो गई। रामकिशोर ने सदर अस्पताल में दम तोड़ा जबकि अन्य की मौके पर मौत हो गई।
नीलम का ट्रांसफर प्रतापगढ़ से उन्नाव हुआ है। परिवार प्रतापगढ़ से शिफ्ट कर कानपुर जा रहा था। कानपुर में चकेरी में अमर सिंह का निवास है। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को किसी तरह कार से बाहर निकाला। सभी को लेकर अस्पताल पहुंचे।
डॉक्टरों ने चेकअप के बाद चार लोगों को मृत घोषित कर दिया,जबकि दो गंभीर घायलों का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने चार शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने घायलों की मदद से उनके परिजनों को हादसों की सूचना दी। पुलिस का कहना है कि मृतकों के शव पीएम के बाद आंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें...