चंदौली: अस्पताल में अचानक कुछ हुआ फिर अगले ही पल दना—दन चले घूसे और थप्पड़
अपडेट हुआ है:
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली के राजकीय महिला चिकित्सालय में कुछ लोग कोरोना की जांच कराने के लिए पहुंचे थे। वहां एक युवक भी जांच करवाने के लिए आया हुआ था।
चंदौली। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में राजकीय महिला चिकित्सालय में एक युवक और स्वास्थ्य कर्मी के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। इसके बाद युवक ने स्वास्थ्य कर्मी को दे दना-दन घूसे और थप्पड़ रसीद किए। वहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे लेकिन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोई बीच-बचाव नहीं कर रहा था। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली के राजकीय महिला चिकित्सालय में कुछ लोग कोरोना की जांच कराने के लिए पहुंचे थे। वहां एक युवक भी जांच करवाने के लिए आया हुआ था। इसी दौरान युवक और स्वास्थ्य कर्मी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
फिर क्या था युवक ने खुद से उम्र में बड़े स्वास्थ्य कर्मी का जरा भी लिहाज नहीं किया और उसे लगातार मुंह पर घूसे और थप्पड़ मारता रहा। स्वास्थ्य कर्मी ने युवक को मारा नहीं सिर्फ अपना बचाव करता ही दिख रहा है। ये सारा घटनाक्रम राजकीय महिला चिकित्सालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
वहीं युवक मारपीट करने के बाद वहां से भाग निकला। सबसे हैरत की बात ये रही है कि वहां और लोगों की भीड़ थी लेकिन किसी ने भी युवक को रोका नहीं न ही बीच-बचाव करने की कोशिश की। इस मामले में जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले स्वास्थ्य विभाग के अलावा वहां मौजूद लोगों से भी पूछताछ की।
इसके अलावा अस्पताल परिसर में तैनात अन्य कर्मचारियों से जानकारी जुटाई। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में ले लिया है।