फिरोजाबाद में बालू रखने के विवाद में दो पक्षों में लड़ाई, ईंट लगने से युवक की मौत

टीम भारत दीप |

पुलिस ने मृतक के भाई नाजिम से घटना के बारे में पूछताछ की और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी ।
पुलिस ने मृतक के भाई नाजिम से घटना के बारे में पूछताछ की और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी ।

मोहल्ले के लोग दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश कर ही रहे थे कि अचानक पथराव हो गया। इस बीच कारखाने से काम कर लौट रहे राशिद (40) को हमलावरों ने ईंट मार दी। ईंट राशिद के सिर में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। राशिद के घायल होते ही मोहम्मद साबू और नसरुउद्दीन पक्ष के लोग मौके से भाग गए।

फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद जिले में सोमवार की शाम को सड़क किनारे बालू रखने के विवाद में दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। विवाद इतना बढ़ गया ​कि दोनों पक्ष लाठी-डंठे और पथराव लेकर आमने 
 सामने हो गए।

मारपीट में एक युवक की ईंट मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जबकि हत्यारोपी पुलिस के आने से पहले ही मौके से भाग गए।

फिरोजाबाद के मोहल्ला चिश्तीनगर निवासी मोहम्मद साबू अपने घर का निर्माण करा रहा था। भवन निर्माण की बालू घर के बाहर पड़ी थी जिसका विरोध मोहम्मद साबू के घर के सामने रहने वाले मोहम्मद नसरुउद्दीन ने किया।

इसे लेकर मोहम्मद साबू और मोहम्मद नसरुउद्दीन के घर वाले आमने-सामने आ गए। पहले तो झगड़ा हुआ इसके थोड़ी देर बाद ही विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमला बोल दिया।

मोहल्ले के लोग दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश कर ही रहे थे कि अचानक पथराव हो गया। इस बीच कारखाने से काम कर लौट रहे राशिद (40) को हमलावरों ने ईंट मार दी। ईंट राशिद के सिर में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ा। राशिद के घायल होते ही मोहम्मद साबू और नसरुउद्दीन पक्ष के लोग मौके से भाग गए।

परिजन घायल राशिद को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर पर सीओ सिटी हरिमोहन सिंह, रामगढ़ थानाध्यक्ष अनूप तिवारी, रसूलपुर थानाध्यक्ष अजय किशोर व थानाध्यक्ष दक्षिण सुशांत गौर पुलिस और पीएसी के साथ मौके पर पहुंच गए।  पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने मृतक के भाई नाजिम से घटना के बारे में पूछताछ की और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी लेकिन एक भी आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा। सीओ सिटी हरिमोहन का कहना है कि युवक की मौत ईंट लगने से हुई है। मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही हत्यारोपी पकड़े जाएंगे। वहीं युवक की मौत के बाद मोहल्ले में मातम पसर गया। मृतक के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। 

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें