कानपुर में शार्ट सर्किट से रायल इनफील्ड के शोरूम में लगी आग, बड़े नुकसान की आशंका

टीम भारत दीप |

ऊपरी मंजिल जाने वाले रास्ते और तीसरी मंजिल के मुख्यद्वार का ताला तोड़ा गया।
ऊपरी मंजिल जाने वाले रास्ते और तीसरी मंजिल के मुख्यद्वार का ताला तोड़ा गया।

आपकों बता दें कि लखनऊ आशियाना निवासी अमित शुक्ला का साकेत नगर में रायल एनफील्ड (बुलेट) का शोरूम है। जहां साकेत नगर निवासी ज्ञानेंद्र शुक्ला जनरल मैनेजर हैं। विश्व बैंक निवासी सिक्योरिटी गार्ड उदयनारायण द्विवेदी की नाइट ड्यूटी थी। गुरुवार देर रात वह शोरूम के बाहर बने काउंटर पर मौजूद थे।

कानपुर। यूपी के कानपुर शहर में देर रात एक वाहन के शो रूम में आग लग गई, आग से बड़ा नुकसान हुआ। किदवई नगर थाना अंतर्गत साकेत नगर में रायल एनफील्ड का शोरूम है। शोरूम की तीसरी मंजिल में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई।

आग की लपटें देखकर पिकेट ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड ने शोरूम के गार्ड को जानकारी दी। गार्ड की सूचना पर मीरपुर फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और दो घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आपकों बता दें कि लखनऊ आशियाना निवासी अमित शुक्ला का साकेत नगर में रायल एनफील्ड (बुलेट) का शोरूम है। जहां साकेत नगर निवासी ज्ञानेंद्र शुक्ला जनरल मैनेजर हैं। विश्व बैंक निवासी सिक्योरिटी गार्ड उदयनारायण द्विवेदी की नाइट ड्यूटी थी। गुरुवार देर रात वह शोरूम के बाहर बने काउंटर पर मौजूद थे।

इसी बीच पिकेट ड्यूटी के होमगार्ड इंद्रपाल सिंह और सुशील पांडेय ने ऊपरी मंजिल में आग लगने की जानकारी दी। आग की सूचना शोरूम के जनरल मैनेजर को सूचना दी। होमगार्डों ने मामले की जानकारी थाने को दी। थाने की ओर से फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। मीरपुर से अग्निशमन अधिकारी केके सिंह दमकल की एक गाड़ी संग घटनास्थल पहुंचे।

गार्ड की मौजूदगी में शोरूम के ऊपरी मंजिल जाने वाले रास्ते और तीसरी मंजिल के मुख्यद्वार का ताला तोड़ा गया। इसके बाद अग्निशमन जवानों ने आग बुझाने का काम शुरू किया। मैनेजर ज्ञानेंद्र ने बताया कि तीसरी मंजिल में पीछे की ओर एक्सीडेंटल और आगे की ओर स्टोर रूम है।

एक्सीडेंटल यूनिट की ओर किसी तार में शार्ट सर्किट होने से आग लगी है। आग की चपेट में आकर एक्सीडेंटल क्लेम के लिए आई तीन से अधिक गाड़ियां, कुछ फर्नीचर, एक केबिन और पार्ट्स जले हैं।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें