फिरोजाबाद: टक्कर के बाद कार में लगी आग, पत्नी की जलकर मौत, पति गम्भीर झुलसा
अपडेट हुआ है:
दिल दहलाने वाली यह घटना फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के टोल टैक्स के पास हुई है। फिरोजाबाद की तरफ से आगरा की ओर जा रही टियागो कार को किसी अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के नेशनल हाईवे- 2 पर एक कार में हादसे के बाद आग लग गई । इस हादसे में महिला की जलकर मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से झुलस गया।
आग लगने के बाद पति ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि आग में कार किसी अज्ञात वाहन की टक्कर के बाद लगी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से झुलसे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया और महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दिल दहलाने वाली यह घटना फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र के टोल टैक्स के पास हुई है। फिरोजाबाद की तरफ से आगरा की ओर जा रही टियागो कार को किसी अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद कार काफी दूर तक घिसटती हुई चली गई। हादसे के तेल टैंक क्षतिग्रस्त होने से शार्ट सर्किट से कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई।
कार में बैठे पति- पत्नी फंस गए। किसी प्रकार पति तो कार से बाहर आ गया मगर सीट बेल्ट बंधी होने की वजह से पत्नी बाहर नहीं सकी और कार में ही जल कर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
सीट बेल्ट लगा होने से नहीं निकल सकीं महिला
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार की आग को बुझाया और बुरी तरह झुलस चुके पति को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। मृतक महिला का नाम नीरजा यादव है और पति का नाम लवकेश है बताया गया।
लवकेश अपनी पत्नी नीरज के साथ छिबरामऊ से आगरा कार से जा रहा था। इसी दौरान थाना टूंडला के हजरपुर के समीप ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। पुलिस ने हादसे के बाद दोनों पहचान जानने के बाद परिजनो को सूचना दी।
परिजनों में घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते घटना स्थल के लिए निकले वहीं स्थानीय पुलिस थाना प्रभारी का कहना है कि मृत महिला का शव पीएम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है, और घायल युवक का इलाज कराया जा रहा है। टक्कर मारने वाले वाहन का पता किया जा रहा है।