प्रयागराज में शार्ट सर्किट से कपड़े की दुकान में लगी आग,सब कुछ राख
कोतवाली क्षेत्र के खोवावंडी में देर रात एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। रात में आग लगने के बाद उठे धुएं पर लोगों की नजर गई तो इसकी सूचना दुकानदार को दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार की रात खोवामंडी में कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई।
आग से दुकान में रखा लाखों रुपये का कपड़ा व अन्य सामान जलकर राख हो गया। जब पड़ोसियों ने दुकान से धुआं उठता देखा तो इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश, लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था। फायर ब्रिगेड पहुंचने से आग दूसरे मकानों और दुकानों तक नहीं पहुंच सकी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के खोवावंडी में देर रात एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। आग शार्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है। रात में आग लगने के बाद उठे धुएं पर लोगों की नजर गई तो इसकी सूचना दुकानदार को दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया गया।
फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। देर रात से सुबह तक आग पर काबू पाया गया। जब तक फायर ब्रिगेड ने आग बुझाई तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया।
दुकानदार ने बताया कि लाखों का माल दुकान के अंदर मौजूद था। सारा जलकर राख हो गया हैं, वहीं दुकान में लगी दूसरी दुकानों और घरों तक नहीं पहुंची, इसकी वजह से और ज्यादा नुकसान होने से बच गया।.
बताया गया कि आसपास बहुत सी दुकानें भी थीं और लोगों का घर भी है।दुकान में आग लगने के कारण दुकानदार परेशान हो गया। दुकानदार का कहना है कि उसने कर्ज लेकर सर्द सीजन का कपड़ा भरा था, आग से सबकुछ बर्बाद हो गया।