इन 15 अपराधियों के आ गए बुरे दिन, पुलिस उठाने जा रही ये कदम

टीम भारत दीप |

एसएसपी ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।
एसएसपी ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस हिस्ट्रीशीटरों को खोजने के लिए गांव-गांव एवं शहर की गलियों में दस्तक दे रही है। वहीं सक्रिय हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

फिरोजाबाद। यूपी में कानपुर के विकास दुबे प्रकरण के बाद हर जिले की पुलिस अपराध पर जीरो टाॅलरेंस की नीति अपना रही है। ऐसे में अपराधी या तो प्राण बचाकर भाग रहे हैं या जेल में शरण ले रहे है। फिरोजाबाद पुलिस ने भी अपराधियों पर शिकंजा कस दिया है। 

एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि जिले में सक्रिय 15 अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है। इनकी हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है। कानपुर के बिकरू गांव में पुलिस मुठभेड़ के दौरान सीओ सहित आठ पुलिसकर्मियों की मौत के बाद अपराधी प्रदेश की पुलिस के निशाने पर आ गए हैं। 

जिले में भी पुलिस हिस्ट्रीशीटरों को खोजने के लिए गांव-गांव एवं शहर की गलियों में दस्तक दे रही है। वहीं सक्रिय हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

बिकरू कांड के बाद से अब तक जिले में एक दर्जन से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। एसएसपी सचिंद्र पटेल ने बताया कि जिले में सक्रिय 15 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। 

एसएसपी ने कहा यदि किसी भी मोहल्ले, गांव एवं क्षेत्र में कोई अपराधी सक्रिय है और उसे क्षेत्र की पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है तो उनके मोबाइल नंबर 7467000666 पर व्हाट्सएप पर सीधे सूचना दें। उन्होंने कहा सूचना गोपनीय रखी जाएगी।


संबंधित खबरें