बिहार में नहाते समय पांच बच्चों की डूबकर मौत,गांव में पसरा सन्नाटा
10 फीट गहरे चंवर में नहाते समय डूब गए। सभी बच्चों की औसत उम्र 8 से 12 वर्ष के बीच थी। 4 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह दर्दनाक घटना बखरी थाना क्षेत्र के रामपुर इटवा चौड़ है।
बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जनपद में सोमवार को एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ। इस हादसे में एक साथ पांच माताओं की गोद सुनी हो गई। यहां के रहने वाले पांच बच्चे गर्मी से राहत पाने के लिए साथ में नहाने गए थे। सभी करीब 10 फीट गहरे चंवर में नहाते समय डूब गए। सभी बच्चों की औसत उम्र 8 से 12 वर्ष के बीच थी।
4 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह दर्दनाक घटना बखरी थाना क्षेत्र के रामपुर इटवा चौड़ है। मालूम हो कि पांचों बच्चे सोमवार दोपहर को चंवर में नहाने गए थे, इसी दौरान बच्चे गहराई में चले गए।
पानी में डूब रहे बच्चों ने मदद के लिए शोर मचाया लेकिन जब तक लोग वहां पहुंचते बच्चे डूब चुके थे। स्थानीय लोगों ने तैराकों की मदद से सभी बच्चों को चंवर से बाहर निकला। इनमें से एक बच्चे की सांस चल रही थी। घर वाले उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर भागे उसे भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पांच बच्चों की मौत से सनसनी
एक साथ पांच बच्चों की मौत की खबर से गांव में हड़कंप मच गया। बच्चों के डूबने की सूचना पर चंवर यानि तालाब के पास लोगों की भीड़ जुट गई।
मृत बच्चों की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के घघरा गांव निवासी अनुकुल पासवान के पुत्र अनुज कुमार (10), लूटन साह के पुत्र रजनीश कुमार (12), इंद्रदेव महतो के पुत्र अभिषेक कुमार (9), बिंदेश्वरी ठाकुर के पुत्र चैंपियन कुमार (8) और शिवजीत ठाकुर के पुत्र संतोष कुमार (8) के रूप में हुई है। पांच बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मचा हुआ है, हर तरफ से रोने-धोने की आवाज आ रही है।
बच्चों की डूबकर मौत की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सभी बच्चों के शवों को पीएम के लिए भेज दिया। बखरी के अंचाधिकारी नितिन कुमार ने बताया कि सभी नहाने गए थे
इसी दौरान डूबकर पांचों की मौत हो गई। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा। घटना के बाद मृत बच्चों के घर में कोहराम मच गया है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
साइकिल पर कपड़े देखकर हुआ संदेह
जब बच्चे घर काफी देर नहीं लौटे तो परिजन उन्हें तलाशने लगे। इस दौरान गांव के बाहर स्थित तालाब के किनारे अभिषेक की साइकिल खड़ी थी। इसके अलावा साइकिल पर पांचों बच्चों के कपड़े रखे हुए थे।
गांव वालों को संदेह हुआ कि बच्चे हो सकता है नहाते समय तालाब में डूब गए हो। ग्रामीण जब तालाब में उतरे तो एक-एक करके पांचों बच्चों को बाहर निकाला। एक बच्चे की सांसे चल रही थी। उसके घर वाले इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पांच बच्चों की मौत से उनके घर वाले गहरे सदमें में डूबे हुए है।