औरैया: मल्टीनेशनल कंपनी के पांच अफसरों का अपहरण, तीन घंटे बाद दूसरे गांव के पास छोड़ा
बदमाशों पर पड़ते पुलिस के दबाव की वजह से तीन घंटे बाद कार समेत सभी को हरचंदपुर के पास छोड़ दिया गया। दिबियापुर थाने में दबंग अपराधी दीपू यादव समेत पांच लोगों के खिलाफ रंगदारी वसूली का मामला दर्ज कराया गया है। मालूम हो की दीपू के खिलाफ बलवा और मारपीट के दो मुकदमे दर्ज हैं।
औरैया। यूपी के औरेया जिले के पाता स्थित गेल पेट्रोकेमिकल संयंत्र में काम कर रही मुंबई की ऑप्टेक मल्टीनेशनल कंपनी के अधिकारियों का बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। पांच लोगों के अपहरण की सूचना मिलते ही पूरे जिले की पुलिस सक्रिय हो गई।
बदमाशों पर पड़ते पुलिस के दबाव की वजह से तीन घंटे बाद कार समेत सभी को हरचंदपुर के पास छोड़ दिया गया। दिबियापुर थाने में दबंग अपराधी दीपू यादव समेत पांच लोगों के खिलाफ रंगदारी वसूली का मामला दर्ज कराया गया है। मालूम हो की दीपू के खिलाफ बलवा और मारपीट के दो मुकदमे दर्ज हैं।
अधिकारियों के अनुसार कंपनी में काम देने, अपने लोगों को कंपनी में लगवाने एवं रंगदारी के लिए अपहरण कर दबाव बनाया गया। अपहरण की खबर मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई, दबाव बढ़ने पर बदमाश तीन घंटे बाद सभी को हरचंदपुर गांव के पास छोड़ गए।
साइट मैनेजर सौरभ की तहरीर पर दिबियापुर थाने में दीपू यादव और पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई हैं, जो अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी कर रही हैं।
किराये के मकान में रहते हैं अधिकारी
मालूम हो कि कंपनी के अधिकारी दिबियापुर कस्बे में किराए पर रहते हैं। साइट मैनेजर सौरभ सिंह कुशवाहा सहित पांच लोग यहां से कार से सुबह गेल जा रहे थे, बैसुन्धरा और पाता प्लांट के बीच कुछ बाइकों पर सवार दबंगों ने कार रोक ली।
चालक प्रतीक उर्फ कल्लू को बदमाशों ने गाड़ी में पीछे डिग्गी में बांधकर डाल दिया और सभी का कार समेत अपहरण कर बिधूना ले गए। गेल के अधिकारीयों के अपहण की सूचना मिलते ही जिले में हड़कंप मच गई।
इसे भी पढ़ें ....