शाहजहांपुर में दीवार गिरने से एक परिवार के 5 लोगों की मौत

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

परिवार घर के आंगन में जमीन पर बिस्तर लगाकर सोया हुआ था ।
परिवार घर के आंगन में जमीन पर बिस्तर लगाकर सोया हुआ था ।

हादसा शाहजहांपुर शहर के वाजिद खेल मोहल्ले में हुआ। हादसे के बाद से कोहराम मच गया है। मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है।

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया है। यहां दीवार गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। हादसा शाहजहांपुर शहर के वाजिद खेल मोहल्ले में हुआ। हादसे के बाद से कोहराम मच गया है। मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवार को 4 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है। 

दरअसल, पड़ोस के मकान की दीवार गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला उसके दो मासूम बेटे और बेटियां शामिल हैं। हादसे में शबनम एक बेटा घायल हुआ है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब शुक्रवार सुबह 6 बजे पूरा परिवार घर के आंगन में जमीन पर बिस्तर लगाकर सोया हुआ था। 

लोगों का कहना है कि हादसे से पहले काफी संख्या में बंदर वहां थे। दीवार भी बंदरों के हिलाने की वजह से गिरी थी। कोतवाली इलाके के वजिद खेल मोहल्ला निवासी शबनम के पति की मौत हो चुकी है। शबनम अपने बच्चों के साथ पिता अल्ताफ के साथ रहती थी। बृहस्पतिवार की रात करीब आठ बजे खाना खाने के बाद पूरा परिवार घर के आंगन में जमीन पर बिस्तर लगा कर सोया था। शुक्रवार करीब छह बजे पड़ोस में रहने वाले शबनम के ताऊ असफाक का मकान है। असफाफ की मौत हो चुकी है। 
 
घर में उनके बेटे रहते हैं। सुबह 6 बजे जीने की दीवार के ऊपर से कुछ ईंटें अचानक नीचे गिर गई, ये ईंट शबनम व उसके बच्चों के ऊपर गिरी। इसमें शबनम और उसकी बेटी रूबी, 3 साल की चांदनी, बेटा शहबाज और और सुएब की मौत हो गई। 

तीसरा बेटा साहिल घायल हो गया। राहिल बाल-बाल बच गया। दीवार गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही जिलाधिकारी इंद्र भूषण और पुलिस अधीक्षक एस आनंद मौके पर जा पहुंचे। 

डीएम ने फौरन मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को दी। मुख्यमंत्री से की ओर से पीड़ित परिवार को 400000 मुआवजा देने का एलान किया गया। उधर कोतवाली पुलिस ने महिला और उसके चारों बच्चों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिए हैं। 

पड़ोस के लोगों का कहना है कि शबनम के ताऊ अशफाक के घर की छत पर पहुंचे बंदरों ने ने की ज़ीने दीवार हिला दी, जिससे दीवार के ऊपर की कुछ ईंटें नीचे जा गिरी, जिससे हादसा हुआ।


संबंधित खबरें