प्रयागराज से इन जिलों के लिए इसी वर्ष शुरू हो जाएगी उड़ान, तैयारी मुकम्मल
अपडेट हुआ है:
चित्रकूट में हवाई पट्टी का निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग राज्य सरकार के साथ ही प्रयागराज एयरपोर्ट के निदेशक सुनील यादव भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सुरेंद्र सिंह भी कैबिनेट मंत्री के साथ चित्रकूट पहुंचे थे।
शनिवार को सूबे के उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अफसरों के साथ चित्रकूट हवाई पट्टी का जायजा भी लिया। चित्रकूट में हवाई पट्टी का निर्माण कार्य की मॉनीटरिंग राज्य सरकार के साथ ही प्रयागराज एयरपोर्ट के निदेशक सुनील यादव भी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के विशेष सचिव सुरेंद्र सिंह भी कैबिनेट मंत्री के साथ चित्रकूट पहुंचे थे।
कहां तक पहुंचा कार्य
कैबिनेट मंत्री नंदी ने बताया कि हवाई पट्टी विस्तारीकरण में 2500 मीटर रनवे में से 1650 मीटर पर मिट्टी का कार्य पूरा हो चुका है। मिट्टी कार्य के ऊपर जीएसबी लेयर का 1600 मीटर में कार्य पूर्ण किया जा चुका है। इसके अलावा जीएसबी लेयर के ऊपर डब्ल्यूएमएम लेयर का 1200 मीटर कार्य किया गया।
अन्य जिलों को भी जोड़ने की योजना
एयरपोट अथॉरिटी के अफसरों ने एप्रन का 90 फीसदी कार्य पूर्ण होने की बात बताई। प्रयागराज एयरपोर्ट के निदेशक सुनील यादव ने बताया कि इस वर्ष के अंत तक प्रयागराज से चित्रकूट और झांसी के बीच 20 सीट वाले विमान चलाने की योजना है। उधर उड्डयन मंत्री ने बताया कि चित्रकूट का ऐतिहासिक महत्व है। प्रयागराज के अलावा लखनऊ एवं प्रदेश के अन्य मंडल मुख्यालयों को जोड़ने के लिए भी 20 सीट वाले विमान चलाने की योजना है।