सीएम के गृह जनपद गोरखपुर में बाढ़ से कई क्षेत्रों में कमर तक भरा पानी
वार्ड नौ बशारतपुर में नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने जलभराव का निरीक्षण कारण तलाशने की कोशिश की,पता चला कि एक बड़े गड्ढे में मिट्टी भरकर उस पर भवन का निर्माण करा लिया गया है। नगर आयुक्त ने इस पर नाराजगी जताई। नगर आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण के कारण जलभराव की समस्या ज्यादा बढ़ी है।
गोरखपुर। सीएम योगी के गृहजनपद में बाढ़ के पानी शहर के कई इलाकों में रहने वालों के लिए मुश्किल बनते जा रहे है। हालांकि अधिकारियों ने सीएम की सख्ती के बाद पानी को पंप सेट लगाकर मोहल्लों से निकलने का प्रयास किया जा रहा है।
कई इलाकों में लोगों को जलभराव से मुक्ति मिलनी शुरू हो गई है। फिर भी अभी कई इलाकों में कमर तक पानी भरा है। सिंघड़िया समेत ज्यादा जलभराव वाले इलाकों में रहने वाले हजारों नागरिकों को अब भी सहायता की उम्मीद है।
इन इलाकों से नाला और पंपिंग सेट के माध्यम से नगर निगम प्रशासन पानी निकालने में जुटा है। कई इलाकों में इतना पानी लग गया है कि लोग अपने घरों की छत पर शरण लेने को मजबूर हैं।
टैंकरों से निकल रहा पानी
इस बीच नगर निगम प्रशासन ने दो सेक्शन मशीनें बढ़ा दी हैं। शहर में अब 16 सेक्शन मशीनों से कालोनियों में इकट्ठा पानी निकाला जा रहा है। सबसे ज्यादा चार सेक्शन मशीनें बशारतपुर वार्ड में लगाई गई हैं। हालांकि सिंघड़िया, बड़गो, कजाकपुर, सेंदुली बेंदुली, राजनगर कालोनी, बिछिया, गोकुलपुरम, गोकुलधाम, गणेशपुरम आदि कालोनियों के नागरिकों को अब भी जलभराव से राहत नहीं मिली है।
जलभराव रोकने हटाया जाएगा अतिक्रमण
वार्ड नौ बशारतपुर में नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने जलभराव का निरीक्षण कारण तलाशने की कोशिश की,पता चला कि एक बड़े गड्ढे में मिट्टी भरकर उस पर भवन का निर्माण करा लिया गया है। नगर आयुक्त ने इस पर नाराजगी जताई।
नगर आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण के कारण जलभराव की समस्या ज्यादा बढ़ी है। उन्होंने जलकल के अवर अभियंता अनिल श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि वह तत्काल पानी निकालने में जुट जाएं। पार्षद राजेश तिवारी ने नगर आयुक्त को वार्ड में जलभराव वाले स्थानों के बारे में बताया।
इस दौरान प्रभारी अपर नगर आयुक्त संजय शुक्ल, मुख्य अभियंता सुरेश चंद, अवर अभियंता नर्वदेश्वर पांडेय, कर अधीक्षक बीके लाल, स्टेनो बृजेश तिवारी आदि मौजूद रहे।
दो वार्डों में बंद मिले सभी पंपिंग सेट
पानी निकालने के लिए लगाए गए पंपिंग सेट के ज्यादातर समय बंद रहने की नागरिकों की शिकायत सोमवार को सही साबित हुई। नगर आयुक्त के औचक निरीक्षण में वार्ड नंबर एक व पांच में एक भी पंप नहीं चलता मिला। वार्ड नंबर 12 में चार में से एक पंपिंग सेट बंद मिला। नगर आयुक्त ने जिम्मेदार अवर अभियंताओं से स्पष्टीकरण मांगा है।
पंपिंग सेट न चलें तो यहां बताएं
नगर आयुक्त के तीन वार्डों के औचक निरीक्षण में अधिकतर पंपिंग सेट बंद मिले। इसके बाद नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि जलभराव दूर होने के पहले यदि पंपिंग सेट बंद किए जा रहे हैं तो वह नगर निगम में सूचना दें।
नागरिक नगर निगम के कंट्रोल रूम के नंबर 0551-2342621 या मोबाइल नंबर 7311180390 पर पंपिंग सेट बंद हो जाने की सूचना दे सकते हैं। सूचना मिलते ही तुरंत लारवाहों पर कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें...