हरियाणा के गुरुग्राम में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा गिरा, मची अफरा-तफरी

टीम भारत दीप |

किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

गुरुग्राम में सोहना रोड पर 6 किलोमीटर का एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। इसका काफी हिस्सा बन चुका है।

गुरुग्राम (हरियाणा)। हरियाणा के गुरुग्राम में शनिवार देर रात एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का हिस्सा अचानक भरभरा कर गिर पड़ा। इससे आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

बता दें कि गुरुग्राम में सोहना रोड पर 6 किलोमीटर का एलिवेटेड फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। इसका काफी हिस्सा बन चुका है। शनिवार देर रात अचानक पिलर पर रखे हिस्से में कुछ भाग भरभरा कर जमीन पर गिर पड़ा। इसे जोर का धमाका हुआ और आसपास के लोग सकते में आ गए। 

गनीमत रही कि उस समय फ्लाईओवर के नीचे कोई मौजूद नहीं था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गिरे हिस्से के पास यातायात को रोककर निर्माण कर रही कंपनी को सूचना दी। मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 


संबंधित खबरें