मुरादाबाद में खाद्य विभाग ने बिना लाइसेंस के मसाला फैक्ट्री पकड़ी, 12 लाख का सामान जब्त
अपडेट हुआ है:
प्रदेश में मिलावटी खाद्य पदार्थों बनाने वालो पर रोक लगाने के लिए विभाग की कार्रवाई लगातर जारी है। इसी क्रम में खाद्य विभाग ने शनिवार को मुरादाबाद में एक मसाला फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की। यह फैक्ट्री बिना लाइसेंस के चल रही थी।
मुरादाबाद।प्रदेश में मिलावटी खाद्य पदार्थों बनाने वालो पर रोक लगाने के लिए विभाग की कार्रवाई लगातर जारी है। इसी क्रम में खाद्य विभाग ने शनिवार को मुरादाबाद में एक मसाला फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई की। यह फैक्ट्री बिना लाइसेंस के चल रही थी। फैक्ट्री में जीरा, धनिया, कसूरी मेथी आदि की पैकिंग की जा रही थी।
खाद्य विभाग ने फैक्ट्री को सील कर दिया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने शनिवार को नया मुरादाबाद के सेक्टर 12 में छापेमारी की। यहां फैक्ट्री मालिक बिना लाइसेंस के फैक्ट्री चला रहा था। सामान की पैक किया जा रहा था।
सुपर फूड के नाम से जीरा, धनिया, कसूरी मेथी, वर्मी सेली आदि तकरीबन 12 लाख 22 हजार रुपये का सामान रखा था। इसमें से कुछ सामान एक्सपायर भी हो चुके थे। सभी सामान जब्त करने के बाद टीम ने मसालों के नमूने लिए और जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया।
लाइसेंस प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मसाला फैक्ट्री को खोला जा सकेगा। अभिहित अधिकारी बिनोद कुमार सिंह ने बताया कि टीम लगातार मिलावटखोरी करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। मसाला फैक्ट्री का लाइसेंस नहीं था। सामान जब्त करने के साथ ही फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।
बाकी कार्रवाई नमूनों की रिपोर्ट मिलने के बाद की जाएगी। इस मामले में खाद्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सरकार का सख्त आदेश है कि मिलावटखोरों से सख्ती से निपटा जाए, इसलिए यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।