यूपी के बागपत में भाजपा के पूर्व ज़िलाध्यक्ष संजय खोखर की हत्या

टीम भारत दीप |

सनसनीखेज वारदात के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई।
सनसनीखेज वारदात के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच कर दोषियों के ख़िलाफ 24 घंटे में विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

बागपत। यूपी में जहां एक ओर लगातार एनकाउंटर हो रहें तो दूसरी ओर क्राइम में भी कमी नहीं है। ताज़ा मामला इसी की बानगी है। बागपत जिले में बेख़ौफ़ बदमाशों ने भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर की गोली मारकर हत्या कर दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच कर दोषियों के ख़िलाफ 24 घंटे में विधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 

बागपत जिले के छपरौली थाना इलाके के तिलवाड़ा मार्ग पर संजय खोखर घर से मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। यहीं बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया जिससे उनकी मौत हो गई। फायरिंग की आवाज़ सुनकर आसपास के किसान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। हत्या की सनसनीखेज वारदात के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई। भाजपा कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। छपरौली निवासी संजय खोखर आरएसएस के पुराने कार्यकर्ताओं में से एक थे। वह ककोर कला गांव के जूनियर हाईस्कूल में वह शिक्षक थे। कुछ देर के बाद एएसपी अनित कुमार और सीओ आलोक कुमार मौके पर पहुंचे। संजय खोखर साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के जिला अध्यक्ष थे।

एसपी अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया रंजिश का मामला लग रहा है। एक गोली सिर और दूसरी सीने में मारी गई। एसपी का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।उधर, आईजी प्रवीण कुमार भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का जायज़ा लिया। वहीं इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी पुलिस को सख़्त कार्रवाई का आदेश दिया है। 


संबंधित खबरें