गीत,संगीत व अभिनय के अनूठे संगम के बीच मना मदर सेवा संस्थान का स्थापना दिवस

टीम भारतदीप |

चबूतरा थिएटर पाठशाला के बच्चों ने लैंगिक समानता पर आधारित नाटक का मंचन किया।
चबूतरा थिएटर पाठशाला के बच्चों ने लैंगिक समानता पर आधारित नाटक का मंचन किया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे रुचिता चौधरी डिप्टी कमिश्नर महिला सुरक्षा एवं सम्मान ने मदर सेवा संस्थान के कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि 16 साल के सफर में आपने जो समाज और बच्चों में रंग चेतना के बीज को बोया है, सच में वो काबिले तारीफ है।

लखनऊ। मदर सेवा संस्थान ने अपना 16वां वर्षगांठ रविदास पार्क, नेहरू नगर डालीगंज में नाटक, गीत, संगीत यादों के साथ मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे रुचिता चौधरी डिप्टी कमिश्नर महिला सुरक्षा एवं सम्मान ने मदर सेवा संस्थान के कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि 16 साल के सफर में आपने जो समाज में और बच्चों में जो रंग चेतना के बीज को जो बोया है और सच में वो काबिले तारीफ है।  

और आप जब अपना 25वां स्थापना दिवस बनाएं तो आप पूरे प्रदेश भर में मदर सेवा संस्थान का चबूतरा थिएटर पाठशाला स्थापित करें। वहीं  मनकामेश्वर वार्ड के पूर्व पार्षद रणजीत सिंह ने कहा कि मदर सेवा संस्थान का कार्य बहुत ही सराहनीय है, जो इन बच्चो का नाम पूरे देश में  रौशन कर रहा है। फिल्म अभिनेता व संस्था के सचिव महेश चंद देवा ने अतिथियों का सम्मान  करते हुए गीत गया।

रुकें ना जो झुके ना जो हम वो इन्कलाब है, जुल्म का जवाब है। वहीं चबूतरा थिएटर पाठशाला के बच्चों ने लैंगिक समानता पर आधारित नाटक का मंचन किया। मोहम्मद अमन द्वारा लिखित एवं निर्देशित नाटक ’कम नहीं है हम’ लघु नाटक का मंचन भी किया गया।

जिसमें सोनाली बाल्मीकि नीलिमा चैधरी, स्नेहा गौतम, शिखा वाल्मिकी, खुशी गौतम, नैंसी वाल्मीकि, मो.अमन मो. सैफ, मो. आरिफ , आर्यन चैधरी, जितेंद्र शर्मा, हर्ष गौतम, मोनू गौतम लकी गौतम ने अपने अपने किरदारों को पिरोया।

नाटक को सरकार की योजना मिशन शक्ति के अंतर्गत  चबूतरा थिएटर के बच्चों ने शानदार तरीके से प्रस्तुत किया। संस्थान की अध्यक्षा किरन लता ने संस्थान के सफर पर रोशनी डालते हुए कहा धीरे-धीरे किस तरीके से हम लोग समस्याओं से दो-चार होते हुए आगे बढ़ते रहे।

कार्यक्रम में संरक्षक हरिश्चंद्र, डा. ऋचा आर्या, विजय लक्ष्मी गुप्ता, आरती श्रीवास्तव, सुरेश सुदर्शन, सनी वाल्मिकी, आदि गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया।


संबंधित खबरें