घर से कमाने जा रहे चार दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, घर में मचा कोहराम

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

टायर फटने से गाड़ी खंती में जाकर पलट गई।
टायर फटने से गाड़ी खंती में जाकर पलट गई।

शु्क्रवार शाम को चार दोस्त कमाने के लिए घर से निकले थे। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह उनका आखिरी सफर साबित होगा। चारों दोस्त आंखों में सपने लेकर बरेली से कलियर शरीफ रुड़की जा रहे थे।

बरेली। शु्क्रवार शाम को चार दोस्त कमाने के लिए घर से निकले थे। लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह उनका आखिरी सफर साबित होगा। चारों दोस्त आंखों में सपने लेकर  बरेली से कलियर शरीफ रुड़की जा रहे थे।

इन चारों कारीगरों की बिजनौर के नहटौर इलाके में हादसे में मौत हो गई। हादसे में गाड़ी चालक फर्नीचर कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया।

सड़क हादसे की सूचना पर मिलने पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को गाड़ी से बाहर निकाला।शवों को पीएम के लिए डेड हाउस में रखवा दिया। 

बरेली में बारादरी इलाके के रबड़ी टोला दादू कुआं के रहने वाले फर्नीचर कारोबारी बबलू अपने साथी रबड़ी टोला के ही तनवीर, राजू छोटू और इफ्तिखार के साथ शुक्रवार शाम को कलियर शरीफ रुड़की जाने के लिए निकले थे।

रात करीब एक बजे बिजनौर में नहटौर इलाके में उनकी गाड़ी का टायर फट गया। गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में तनवीर, राजू, छोटू और इफ्तिखार की मौके पर ही मौत हो गई।

बबलू घायल हो गये। बबलू ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना प्रभारी नहटौर ने बताया कि पुलिस को गाड़ी काटकर चारों शवों को बाहर निकालना पड़ा। हादसे की सूचना परिवार वालों को दी।

जिस पर देर रात बरेली से परिवार के लोग रोते विलखते बिजनौर के लिए रवाना हो गए। हादसे की सूचना से देर रात राबरी टोला में काफी लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई।

वहीं इस मामले स्थानीय पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद मौके पर पहुंच को शव को सुरक्षित रखवा दिया गया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिजनों के आने के बाद शव का पीएम कराकर अतिंम संस्कार के लिए उन्हें सौंप दिया जाएगा। 


संबंधित खबरें