फिरोजाबाद में चार संक्रमितों की मौत, कुल 102 नए कोरोना संक्रमित मिले

टीम भारत दीप |

जिला कारागार के 32 कैदी भी रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए।
जिला कारागार के 32 कैदी भी रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए।

कोरोना संक्रमित लेबर कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय चूड़ी कारोबारी की रविवार को सौ शैया अस्पताल में मौत हो गई। इधर, मदनपुर के गांव करकौली निवासी 63 वर्षीय वृद्धा, बघेल कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय महिला ने भी सौ शैया अस्पताल में दम तोड़ दिया। इधर, विगत दिनों विभाव नगर में मृत युवक को भी स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़ों में जोड़ लिया है।

फिरोजाबाद। प्रदेश में भले ही कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आ रहे है, लेकिन फिरोजाबाद में मृतकों की सख्या में कमी नहीं हो रही है। शहर से निकलकर गांव तक कोरोना वायरस फैल रहा है। एक तरफ लोग जांच कराने से डर रहे है।

दूसरी तरफ संक्रमितों को समय पर इलाज नहीं मिल पाने पर मृतकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। फिरोजाबाद में रविवार को चार संक्रमितों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसी के साथ सरकारी आंकड़ों में मरने वालों की संख्या 99 हो गई।

क्योंकि बहुत से मृतकों की जांच तक नहीं हो पा रही है,इसलिए उनकी मृत्यु को कोरोना से मानी ही नहीं जा रही है। फिरोजाबाद में कोरोना में रविवार 102 कोरोना संक्रमित मिले, इनमें 32 जिला जेल के कैदी है। इस प्रकार जिले में 7677 संक्रमितों की संख्या हो गई है। वहीं सक्रिय केस एक बार फिर एक हजार से पार हो गए हैं।

इनकी हुई मौत

कोरोना संक्रमित लेबर कॉलोनी निवासी 50 वर्षीय चूड़ी कारोबारी की रविवार को सौ शैया अस्पताल में मौत हो गई। इधर, मदनपुर के गांव करकौली निवासी 63 वर्षीय वृद्धा, बघेल कॉलोनी निवासी 45 वर्षीय महिला ने भी सौ शैया अस्पताल में दम तोड़ दिया। इधर, विगत दिनों विभाव नगर में मृत युवक को भी स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़ों में जोड़ लिया है।

32 कैदी मिले संक्रमित

जिला कारागार के 32 कैदी भी रविवार को कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं मेडिकल कॉलेज फिरोजाबाद का एक कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिला। टूंडला के एफएच मेडिकल कॉलेज में तीन चिकित्सक समेत चार लोगाें की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई।

शहर के आर्यनगर में एक ही परिवार के तीन सदस्य,  जलेसर रोड पर तीन लोग संक्रमित मिले हैं। जैन नगर में 24 वर्षीय युवती, ऑर्चिड ग्रीन, सुहागनगर, सैलई,  दुर्गानगर, आगरा गेट, विभव नगर में 80 वर्षीय वृद्ध और 71 वर्षीय महिला, पैमेश्वर गेट, हिमांयूपुर में महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

वहीं टूंडला में महावीर वाटिका, शिवपुरी कॉलोनी, सारस्वत एंक्लेव, सहित अन्य इलाकों में कोरोना संक्रमित मिले। शिकोहाबाद की यादव कॉलोनी, बहरौल, आवास विकास कॉलोनी आदि क्षेत्रों में भी कोरोना पॉजिटिव मिले।


संबंधित खबरें