साथियों ने कम्प्रेशर से प्राईवेट पार्ट में भर दी हवा,मजाक—मजाक में चली गई नाबालिग की जान

टीम भारत दीप |

पिता ने तीन के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा।
पिता ने तीन के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा।

एक ना​बालिग के साथियों ने मजाक—मजाक में उसके गुप्तांग में कंप्रेसर से हवा भर दी। जिसके बाद नाबालिग की हालत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया कि बरेली में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।

पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से हैरान करने के साथ—साथ दर्दनाक वाकया सामने आया है। यहां मजाक—मजाक में एक नाबालिक की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक यहां एक ना​बालिग के साथियों ने मजाक—मजाक में उसके गुप्तांग में कंप्रेसर से हवा भर दी। जिसके बाद  नाबालिग की हालत अचानक बिगड़ गई।

आनन-फानन में उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया गया कि बरेली में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरिया पट्टी निवासी वितुल पुत्र घनश्याम पीलीभीत रोड स्थित छीना राइस मिल में मजदूरी करता था।  रोज की तरह ही गुरुवार दोपहर मिल में काम कर रहा था। बताया गया कि लंच टाइम में सभी मजदूर साथ थे।

कुछ लोग भोजन कर चुके थे कुछ लोग कर रहे थे तभी साथी मजदूरों ने हंसी मजाक करते हुए वितुल के गुप्तांग में कंप्रेसर का पाइप डालकर हवा भर दी। इससे उसका पेट फूल गया। यह देख सभी घबरा गए। आनन-फानन में उसे पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। बताया गया कि यहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

 मामला यहां भी कंट्रोल नहीं हुआ तो उसे बरेली रेफर कर दिया गया। बरेली में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। कोतवाल एसके सिंह के मुताबिक मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। बताया गया कि पुलिस ने मौके से चार लोगों को पूछताछ के लिए उठाया और थाने ले गई।

बाद में पूछताछ के बाद दो लोगों तो छोड़ दिया गया पर दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। 

 पिता ने तीन के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
बताया गया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव खमरिया पट्टी निवासी कुंवरसेन उर्फ वितुल नगर की राइस मिल में मजदूरी करने गया था। चार मार्च को गांव के ही अमित, सूरज और कमलेश ने किशोर को पकड़कर कंप्रेसर से उसके गुप्तांग में हवा भर दी थी। इससे उसका पेट फूलने से हालत बिगड़ गई थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

शुक्रवार को परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचे शव का अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस कार्रवाई से बचने को लेकर दोनों पक्षों में गांव में समझौते के प्रयास चलते रहे। शनिवार देर शाम पुलिस ने पिता घनश्याम की ओर से तीनों आरोपियों खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाल एसके सिंह के मुताबिक गुप्तांग में हवा भरने से किशोर की मौत के मामले में पिता की ओर से तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है। 


 


संबंधित खबरें