आगरा में अडानी ग्रुप पर एफएसडीए की बड़ी कार्रवाई, 3.69 करोड़ रुपये का वनस्पति घी और रिफाइंड सीज
जिला अभिहित अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई की गई। टीम ने शनिवार को छापा मारा। मौके पर सुपरवाइजर महेश कुमार मिले। इनसे डिपो का लाइसेंस मांगा तो इन्होंने अपने कानूनी सलाहकार से फोन पर बात कराई। कानूनी सलाहकार ने बताया कि डिपो का लाइसेंस नहीं है।
आगरा। पर्यटन नगरी आगरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने शनिवार को भागूपुर, छलेसर के पास वनस्पति घी व रिफाइंड ऑयल के डिपो पर छापा मारा। डिपो को अडानी विल्मर प्राइवेट लिमिटेड के नाम से बिना लाइसेंस के संचालित किया जा रहा था। चार ब्रांड के वनस्पति घी और रिफाइंड ऑयल के 14 नमूने लिए। मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति की गई है।
जिला अभिहित अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत पर कार्रवाई की गई। टीम ने शनिवार को छापा मारा। मौके पर सुपरवाइजर महेश कुमार मिले। इनसे डिपो का लाइसेंस मांगा तो इन्होंने अपने कानूनी सलाहकार से फोन पर बात कराई। कानूनी सलाहकार ने बताया कि डिपो का लाइसेंस नहीं है।
मौके पर डिपो में बरामद 3.69 करोड़ रुपये के वनस्पति घी और रिफाइंड को सीज कर दिया है। डिपो से फार्च्यून, मास्टर सेफ, राग, विलशॉट ब्रांड के ब्राउन नेट ऑयल, वेजिटेबल ऑयल, पामोलिन, रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और वनस्पति घी के कुल 14 नमूने लिए गए हैं।
जांच के लिए भेजे नमूने
कार्रवाई के दौरान लिए गए सभी नमूनों को जांच के लिए लैब भेज दिया गया है। जिला अभिहित अधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 की धारा 65 के तहत मुकदमा दर्ज कराने के लिए खाद्य आयुक्त को संस्तुति की गई है। छापा मारने वाली टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी त्रिभुवन नारायण सिंह, अवधेश पाराशर, पारुल सिंह, जेएन सिंह, आरती सिंह, सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।
सुपर फूड्स से दो नमूने लिए गए
सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशन में एफएसडीए की टीम ने सुपर फूड्स, नुनिहाई से भी दो नमूने लिए। एक नमूना मावा का और दूसरा काजू बरफी का है। इनको जांच के लिए लैब भेजा गया है। टीम को पंछी फूड्स की फैक्ट्री में गंदगी भी मिली।
सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एफएसडीए की टीम और पशु चिकित्सा अधिकारी ने पंछी फूड्स प्राइवेट की सिकंदरा स्थित फैक्ट्री का निरीक्षण किया। यहां से पेठे के चार नमूने लिए। इनमें मैंगो चेयरी पेठा, स्ट्रॉवेरी पेठा, सादा पेठा, अंगूरी पेठा है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम आशीष मौर्य के मुताबिक नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा गया है। अब सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें...