अपने घर का सपना पूरा करने, नौकरानी ने तिजोरी की साफ, भागने से पहले पकड़ी गई
एक महिला के बुर्के में बाहर जाने की पुष्टि हुई,संदेह पर पुलिस ने घर में काम करने वाले नौकरानी अर्शी परवीन निवासी पीरबैग के घर पर छापेमारी की। नौकरानी घर पर ही मिल गई, जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी स्वीकारते हुए सारा सामान दे दिया।
मुरादाबाद । मुरादाबाद की महिला अपने घर का सपना पूरा करने के लिए जिस घर में पिछले तीन सालों से काम करके अपने परिवार का खर्च चला रही थी, उसी घर में हाथ साफ कर दिया।
परिवार वालों को जब चोरी का पता चला तो सभी के हाथ -पांव फूल गए। घर के मालिक ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद घर में काम करने वाली नौकरानी को गिरफ्तार कर चोरी गया समान बरामद कर लिया।
मुरादाबाद एसपी सिटी अमित कुमार आनंद और कोतवाली सीओ इंदू सिद्धार्थ ने बताया कि मुगलपुरा थाना क्षेत्र के पीरबैग निवासी निर्यातक शुएब के घर में शनिवार को चोरी होने की सूचना मिली थी।
निर्यातक ने आरोप लगाया था कि उनके कमरे में रखी अलमारी से सोने के आभूषणों के साथ ही हीरे का हार और 50 हजार रुपये नकदी किसी ने चोरी कर ली है। चोरी गए कुल सामान की कीमत 15 लाख 20 हजार रुपये है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज से जांच शुरू की।
इस दौरान घर से केवल एक महिला के बुर्के में बाहर जाने की पुष्टि हुई। संदेह पर पुलिस ने घर में काम करने वाले नौकरानी अर्शी परवीन निवासी पीरबैग के घर पर छापेमारी की। नौकरानी घर पर ही मिल गई।
जब नौकरानी से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी की घटना को स्वीकारते हुए सारा सामान दे दिया। पुलिस की पूछताछ में नौकरानी ने बताया कि उसने घर खरीदने के इरादे से चोरी की थी।
थोड़ी और देर पुलिस न आती तो वह मुरादाबाद छोड़ चुकी होती। पुलिस ने आरोपित के पास सोने की चेन, हीरे का हार, नथ, अंगूठी के साथ ही अन्य सामान बरामद कर लिया। आरोपित को कोर्ट में पेश करने करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई।
परिवार के लोग करते थे भरोसा
पुलिस ने बताया कि इस चोरी का खुलासा सिर्फ 12 घंटे में किया गया है। आरोपी नौकरानी पर निर्यातक का परिवार बहुत भरोसा करता था। इसलिए घर में कहीं पर उसके आने-जाने में कोई पाबंदी नहीं थी। इसी भरोसे का फायदा उठाकर अर्शी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।