गोरखपुर में ट्रेन से कटकर युवती की मौत: मां का आरोप- बेटी से छेड़खानी करने वाले दरोगा ने मारकर फेंका
मृतका की मां ने गीडा थाने पर पहले तैनात रहे एक दरोगा नरेंद्र चौधरी पर हत्या का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि दरोगा ने ही बेटी को बुलाया था और फिर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे ट्रेन के आगे फेंक दिया। आरोप है कि दरोगा ने पहले भी युवती के अपहरण की कोशिश की थी। इस मामले में दरोगा जेल भी जा चुका है। कुछ समय से वह जमानत पर था।
गोरखपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर में एक युवती की मौत की ट्रेन से कटकर सोमवार को मौत हो गई थी। युवती की मौत के बाद मौके पर पहुंची उसकी मां ने एक दरोगा पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बेटी की मौत नहीं हुई है, बल्कि एक दरोगा ने उसे मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था।
मृतका की मां ने गीडा थाने पर पहले तैनात रहे एक दरोगा नरेंद्र चौधरी पर हत्या का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि दरोगा ने ही बेटी को बुलाया था और फिर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसे ट्रेन के आगे फेंक दिया। आरोप है कि दरोगा ने पहले भी युवती के अपहरण की कोशिश की थी। इस मामले में दरोगा जेल भी जा चुका है। कुछ समय से वह जमानत पर था।
गीडा के गाहासाड़ के रामजीतवा टोला निवासी दिनेश प्रसाद की 18 वर्षीय पुत्री सुषमा उर्फ गोलू सोमवार की दोपहर में अपनी दो छोटी बहनों के साथ घर से निकली। कुछ देर के बाद दोनों बच्चियां घर पहुंची और सुषमा की ट्रेन से कटकर मौत होने की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिवारीजनों ने देखा कि युवती का एक पैर घुटने से नीचे का गायब हैं। जबकि कुछ दूरी पर पंजा पड़ा है। सुषमा पांच बहन व एक भाई में सबसे बड़ी थी।
मां का आरोप- दरोगा ने बुलाया था
सुषमा की मां संगीता देवी का आरोप है कि 28 अप्रैल 2020 को युवती को एक दरोगा छेड़खानी करने के साथ ही जबरन गाड़ी में बैठा कर ले जा रहा था। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया था। केस दर्ज हुआ था। परिवार के लोगों का आरोप है कि नाराज दरोगा अपने तीन साथियों के साथ गाहासाड़ पहुंचा और युवती को रेलवे लाइन पर बुलाया। ट्रेन के आते ही उसने आरोपित युवती को ट्रेन के सामने फेंका और फरार हो गया।
एसएसआई गीडा संतोष सिंह ने कहा कि मालगाड़ी के ड्राइवर ने एक युवती के ट्रेन के सामने कूदकर मरने का मेमो दिया है। मेमो के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मृतका के परिवार का आरोप गलत है। हालांकि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
युवती ने दरोगा पर लगाये थे आरोप
गाहासाड़ की रहने वाली युवती ने 28 अप्रैल 2020 को आरोप लगाया था कि गीडा थाने पर तैनात रहा दरोगा नरेंद्र चौधरी अपने साथी के साथ छेड़खानी की और जबरन गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया। उस दौरान दरोगा को पीट कर पुलिस को सौंप दिया गया। पीड़िता की मां के तहरीर पर दरोगा को जेल भेजा गया, जहां बाद में वह जमानत पर रिहा हो गया है।
इसे भी पढ़ें...