प्रेमी को पाने प्रेमिका घर के बाहर बैठी धरने पर, पंचायत के फैसले के बाद हुआ निकाह
दोनों एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। लेकिन परिवार वालों को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था, इसलिए लिए 13 जनवरी को दोनों घर से भाग गए। भागकर हरियाणा में साथ में 18 दिनों तक रहे जब प्रेमिका के घर वालों का दबाव बढा तो प्रेमी ने उसे उसकी बहन के घर लाकर छोड़ दिया।
बरेली।बिहार की रहने वाली एक युवती का बरेली में अपनी बहन के घर आना -जाना लगा रहता था। इसी गांव के एक युवत से उसकी आंखे चार हो गई। धीरे-धीरे दोनों का प्यार गहरा होता गया।
दोनों एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। लेकिन परिवार वालों को दोनों का रिश्ता मंजूर नहीं था, इसलिए लिए 13 जनवरी को दोनों घर से भाग गए। भागकर हरियाणा में साथ में 18 दिनों तक रहे जब प्रेमिका के घर वालों का दबाव बढा तो प्रेमी ने उसे उसकी बहन के घर लाकर छोड़ दिया।
युवती प्रेमी से निकाह करने को अड़ी
परिवार का दबाव बढने पर 25 फरवरी को प्रेमी- प्रेमिका को उसकी बहन के घर छोड़ आया। प्रेमिका निकाह की जिद पर अड़ गई और 28 फरवरी को दुनका पुलिस चौकी पहुंच गई। अपनी मोहब्बत की कहानी बताई।
इसके बाद सोमवार दोपहर प्रेमिका बहन के साथ प्रेमी के घर पहुंची। प्रेमिका को देख प्रेमी के घर वालों ने घर पर ताला लगा लिया। प्रेमिका घर के बाहर ही धरने पर बैठ गई। प्रेमिका को धरने से उठाने की कोशिश हुई लेकिन वह नहीं मानी।
हंगामा बढ़ते देख दोनों पक्षों की पंचायत बुलाई गई। पंचों ने फैसला प्रेमिका के पक्ष में सुनाया। प्रेमिका को उसकी बहन के घर ले जाया गया, वहीं निकाह की पूरी रस्म रात को ही हुई। उसके बाद पति के साथ युवती ससुराल चली गई। क्षेत्र में मोहब्बत की इस कहानी की चर्चा जोरों पर है।