अच्छी खबर: दूसरी लहर के बाद अधिकतर राज्य अब खुद पैदा कर रहे ऑक्सीजन, 25 प्रदेश बने सौ फीसदी आत्मनिर्भर
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश के 36 में से 25 राज्य व संघ शासित प्रदेशों में 100 फीसदी, यानी यहां के प्रत्येक जिले के पास अपना ऑक्सीजन संयंत्र है। ये संयंत्र स्थानीय बड़े अस्पतालों सहित आसपास की ऑक्सीजन आपूर्ति कर रहे हैं। 11 राज्यों में अभी कुछ काम बाकी है।
नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में ऑक्सीजन संकट गहराने के बाद केंद्र सरकार ने अधिकतर राज्यों के प्रत्येक जिले में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र लगाने की जो मुहिम शुरू हुई थी उसका असर अब दिखने लगा, देश के अधिकतर राज्य ऑक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भरता हो गए।
इसके तहत केंद्र और राज्य सरकारों के बीच समझौता किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, देश के 36 में से 25 राज्य व संघ शासित प्रदेशों में 100 फीसदी, यानी यहां के प्रत्येक जिले के पास अपना ऑक्सीजन संयंत्र है।
ये संयंत्र स्थानीय बड़े अस्पतालों सहित आसपास की ऑक्सीजन आपूर्ति कर रहे हैं। 11 राज्यों में अभी कुछ काम बाकी है। इनमें पश्चिमी बंगाल, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, नागालैंड और लद्दाख में दो या उससे अधिक संयंत्र चालू होना बाकी हैं। जबकि राजस्थान, मेघालय, मिजोरम, मध्यप्रदेश, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में एक-एक संयंत्र चालू नहीं हो सका है।
स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट्स के अनुसार केद्र सरकार ने देश में 1561 ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों को मंजूरी दी। इनमें 1225 संयंत्रों की स्थापना के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष से बजट दिया गया। जबकि बाकी 336 संयंत्रों को केंद्र के दूसरे मंत्रालयों से बजट दिया गया। अभी तक 1561 में से 1541 यानी 98.71 फीसदी संयंत्र चालू स्थिति में हैं।
इसे भी पढ़ें...
- फिर टूट सकती है सपा: शिवपाल ने सीएम योगी से की मुलाकात, बन रहे बीजेपी में जाने के आसार
- बच्चों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रदेश के सभी जिले में बाल मित्र थाने खोलने की तैयारी,शासन को भेजा प्रस्ताव
- कर्नाटक में नया विवाद: हिंदुओ से हलाल मीट इस्तेमाल नहीं करने की अपील, भाजपा नेता ने इसे इकोनॉमिक जिहाद बताया