खुशखबरी:कल से एमएसटी पास से यात्रा की अनुमति, सर्कुलर जारी 

टीम भारत दीप |

रेल यात्री चिन्हित ट्रेन में ही इस पास का इस्तेमाल कर सकेंगे।
रेल यात्री चिन्हित ट्रेन में ही इस पास का इस्तेमाल कर सकेंगे।

शुक्रवार से रेलवे मासिक पास सेवा को शुरू करने जा रहा है। रेलवे की तरफ से चलाई जा रही ट्रेनों में कोविड की वजह से एमएसटी को अमान्य कर दिया था। जिसे फिर से शुरू किया जा रहा है। हालांकि लंबे समय से पास का रिन्यूअल नहीं होने की वजह से पुराना पास अमान्य हो गया है।

नई दिल्ली। लंबे समय से कोरोना की वजह ट्रेनों से सफर करने वाले लोकल यात्रियों को मुसिबतों का सामना करना पड़ रहा था। रेल मंत्रालय ने कोरोना संकट टलने के बाद एक बार ​लोकल यात्रियों को राहत दे दी है।

कोविड की वजह से बंद मासिक पास सेवा (एमएसटी) को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। 3 सितंबर से यात्री इस पास से यात्रा कर सकेंगे। उत्तर रेलवे ने इस सुविधा को शुरू करने के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है।

ऑनलाइन बनवा सकेंगे एमएसटी

शुक्रवार से रेलवे मासिक पास सेवा को शुरू करने जा रहा है। रेलवे की तरफ से चलाई जा रही ट्रेनों में कोविड की वजह से एमएसटी को अमान्य कर दिया था। जिसे फिर से शुरू किया जा रहा है।

हालांकि लंबे समय से पास का रिन्यूअल नहीं होने की वजह से पुराना पास अमान्य हो गया है। लिहाजा यात्रियों को इस पास की सुविधा के लिए फिर से पास बनवाना होगा क्योंकि यह पास तीन महीने के लिए ही मान्य होता है। यात्री इस पास को ऑनलाइन भी बनवा सकेंगे। 

लोकल यात्रियों को मिलेगी राहत

रेलवे के इस निर्णय से रोज यात्रा करने वाले कामकाजी यानि लोकल पैसेंजर को काफी सुविधा होगी। इस पास के माध्यम से दिल्ली आसपास के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। हालांकि उत्तर रेलवे ने जारी सर्कुलर में कहा है कि रेल यात्री चिन्हित ट्रेन में ही इस पास का इस्तेमाल कर सकेंगे।

फिलहाल कौन सी चिन्हित ट्रेन होगी इसका खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन यह माना जा रहा है कि डेमू, मेमू, मेल एक्सप्रेस, पैसेंजर ट्रेन में यात्रा की अनुमति होगी। कोविड की वजह से चलने वाली लंबी दूरी की स्पेशल ट्रेन में यात्रा की मंजूरी नहीं होगी। 

टिकट नहीं होने से होती थी पेरशानी

आपकों बता दें कि अभी तक जो भी ट्रेनें चल रही थी, उनमें यात्रा करने के लिए पहले से टिकट कराना जरूरी हो गया था। इसलिए यात्रियों को ज्यादा परेशानी हो रही है।बुकिंग और अन्य चार्ज के नाम पर यात्रा टिकट के अधिक पैसे भी लिए जा रहे है। क्योंकि कोविड की वजह से स्पेशल ट्रेन चल रही है। पैसेंजर की ट्रेन की जगह स्पेशल मेल/एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है। 

इस वजह से आम यात्रियों को परेशानी हो रही है। खासकर डेली पैसेंजर्स यानी रोजाना यात्रा करनेवाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। अब मासिक सीजनल टिकट (एमएसटी) के जरिए मिलने वाले रियायती दरों पर ट्रेनों में सफर करना कामकाजी लोगों के लिए आसान हो जाएगा।

कोरोना काल में तमाम रियायती सुविधाओं के साथ मंथली पास सुविधा भी बंद कर दी गई है। राष्ट्रीय स्तर पर संचालित मासिक पास सुविधा पिछले डेढ़ साल से स्थगित है। रेल यात्रा करने वाले अप-डाउनर को मासिक पास की सुविधा शुक्रवार से बहाल की जा रही है।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क यात्री दीपक कुमार ने बताया कि एमएसटी पास पहले की तरह ही लागू होगा। ना तो पास बनाने के लिए अतिरिक्त चार्ज वसूले जाएंगे और ना ही दूरी घटाई जाएगी। यात्री इस पास पर 10 किलोग्राम तक सामान लेकर यात्रा कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें