गोरखपुरः मकर संक्रांति पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने चढ़ाई खिचड़ी, श्रद्धालुओं का लगा तांता
यहां सूबे के मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे शिव अवतारी गुरु गोरखनाथ को परम्परागत तरीके से पहली खिचड़ी चढ़ाई। जिसके बाद नेपाल राजवंश की ओर से खिचड़ी चढ़ाई गई। फिर नाथ योगियों और साधु संतों ने खिचड़ी चढ़ा कर विधिपूर्वक पूजा अर्चना किया।
गोरखपुर। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आज गुरूवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में थे। यहां सूबे के मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने सुबह 4 बजे शिव अवतारी गुरु गोरखनाथ को परम्परागत तरीके से पहली खिचड़ी चढ़ाई। जिसके बाद नेपाल राजवंश की ओर से खिचड़ी चढ़ाई गई।
फिर नाथ योगियों और साधु संतों ने खिचड़ी चढ़ा कर विधिपूर्वक पूजा अर्चना किया। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को ब्रह्म मुहूर्त में श्रीनाथ मंदिर स्नान ध्यान कर पहुंच गए।
उनके साथ प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ, देवी पाटन मंदिर के महंत मिथलेशनाथ, शांतिनाथ, महंत पंचानन पुरी, कालीबाड़ी के महंत रविंद्रनाथ,योगी दिनेश नाथ, योगी धर्मेंद्र नाथ, सोमनाथ, बैरागी बाबा, सोमनाथ आदि साधु संत भी उपस्थित रहे।
यहां योगी आदित्यनाथ ने नाथ संप्रदाय की परम्परा के अनुसार जमीन पर बैठ कर आदिगुरु गोरक्षनाथ को प्रणाम किया। पूजा अर्चना के बाद गोरक्षपीठ की ओर से खिचड़ी चढ़ाई। उसके बाद त्रेतायुग से प्रज्ज्वलित अखण्ड ज्योति की पूजा कर आशीर्वाद लिया।
वहीं प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने नेपाल राजवंश की ओर से खिचड़ी चढ़ाई। उसके बाद एक-एक कर सभी नाथ योगियों ने भी खिचड़ी चढ़ाई। दरअसल आज सुबह से ही पूरा मंदिर परिसर ढोल, नगाड़ों से गुंजायमान था। श्रद्धालु गुरु गोरखनाथ की जयकारे चहुंओर गूंज रहे थे।
यह अनुष्ठान 4.15 बजे तक चला। जिसके बाद गुरु गोरखनाथ मंदिर में देश और प्रदेश के कोने-कोने से आए लाखों श्रद्धालुओं ने गुरु गोरक्षनाथ को आस्था की खिचड़ी चढ़ाई।