मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 109 जोड़ों ने लिए लिए सात फेरे, दो ‘कुबूल है‘ कहकर हुए एक

टीम भारत दीप |

कुल 111 जोड़ी का विवाह संपन्न हुआ।
कुल 111 जोड़ी का विवाह संपन्न हुआ।

पंडित धनश्याम मिश्र, शिव मंगल मिश्र, रूपक लाल मिश्र और मौलना मोहम्मद हदीस ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार और कलाम पढ़कर विवाह संपन्न कराए।

गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर में चरगावां विकास खण्ड के वीएनबीपी इन्टरमीडिएट कालेज टिकरिया रोड परमेश्वरपुर, महराजगंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी धर्मों के रीति रिवाजों के साथ 111 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे। 

दो मुस्लिम और 109 हिन्दू जोड़ी का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विवाह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री व राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला व उत्तर प्रदेश सरकार के पशुपालन, मत्स्य एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री जय प्रकाश निषाद और विशिष्ट अतिथि पिपराईच के विधायक महेेंद्रपाल सिंह ने सभी नवदंपति जोड़ी को सुखमय और खुशहाल जीवन व्यतीत करने के लिए आशीर्वाद दिया। 

पंडित धनश्याम मिश्र, शिव मंगल मिश्र, रूपक लाल मिश्र और मौलना मोहम्मद हदीस ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार और कलाम पढ़कर विवाह संपन्न कराए। इसमें सबनम-शकील, शाहीबून-अशरफ अंसारी, शकुंतला-बबलू, रूक्मिणी-बाबूराम, सुमन-प्रदीप, आराध्य-राजेश सहित कुल 111 जोड़ी का विवाह संपन्न हुआ। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समाज हित में बहुत ही सराहनीय कदम है। इस मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में सभी गरीब बेटियों के हाथ पीले हुए। 

मुख्य अतिथि जय प्रकाश निषाद ने कहा जिन किसान भाईयों की लड़कियों की शादी नहीं हो पा रही है वेे इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम के द्वारा सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर सभी धर्मों के अपने अपने लड़की के हाथ पीले कर सकते हैं।


संबंधित खबरें