गोरखपुर: सरयू नदी में नहाने गए दो लोगों की डूबने से मौत, तीन लोगों की ऐसे बची जान

टीम भारत दीप |

एनडीआरएफ की टीम गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया है।
एनडीआरएफ की टीम गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया है।

हादसे में शंकरपुर के झंझवा टोला निवासी सुंद्रेश उर्फ कार्तिकेय (20) पुत्र रामप्रवेश और रिशु उर्फ गौरव दुबे (16) पुत्र दिग्विजयनाथ की मौत हुई है। झंझवा के शिब्बू दुबे पुत्र अमरनाथ, रानू पुत्र दयानाथ और पड़ौली टोला के आदर्श पुत्र अरुण पांडेय बच गए हैं।

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहजनपद गोरखपुर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की सरयू में डूबकर मौत हो गई, जबकि तीन लोगों की जान बचा ली गई। 

यह हादसा गोरखपुर जिले के बेलघाट इलाके के कम्हरिया घाट के पास सोमवार को  उस समय हुआ जब पांच लोग सरयू नदी में नहाने के दौरान डूबने लगे। तीन लोगों को बचा लिया गया, लेकिन दो लोगों की डूबने से मौत हो गई। पांचों एक ही ग्राम पंचायत शंकरपुर के रहने वाले थे। गोताखोरों की मदद से पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को बाहर निकाल लिया। गांव में मौत की खबर पहुंचते ही मातम छा गया।

हादसे में शंकरपुर के झंझवा टोला निवासी सुंद्रेश उर्फ कार्तिकेय (20) पुत्र रामप्रवेश और रिशु उर्फ गौरव दुबे (16) पुत्र दिग्विजयनाथ की मौत हुई है। झंझवा के शिब्बू दुबे पुत्र अमरनाथ, रानू पुत्र दयानाथ और पड़ौली टोला के आदर्श पुत्र अरुण पांडेय बच गए हैं।

पांचों लोग सोमवार सुबह 10:00 बजे के करीब नदी पार कर मकरध्वज कुटिया में दर्शन को गए थे। लौटने के बाद सरयू नदी के कम्हरिया घाट पर बन रहे सिक्स लेन पुल के बगल में नहाने के लिए चले गए थे।

पांचों बच्चे नदी में स्नान कर रहे थे कि तैरने के चक्कर में सुंद्रेश उर्फ कार्तिकेय और रिशु, शिब्बू पानी में डूबने लगे। शिब्बू को आदर्श ने तैर कर किसी तरह से बचा लिया, लेकिन सुंद्रेश और रिशु की डूबने से मौत हो गई। रानू खुद ही बाहर निकल आया था। सूचना पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाल लिया है।

एक ही परिवार के तीन बच्चे

एक ही परिवार के तीन लोगों के डूबने की खबर से हड़कंप मच गया था। शिब्बू दुबे व रानू तो बच गए, लेकिन इसी परिवार के रिशु की मौत हो गई। बताते चलें कि रिशु उर्फ गौरव दुबे, शिब्बू, दया नाथ दुबे तीनों गोरखपुर में पढ़ते थे।

इसे भी पढ़ें...


संबंधित खबरें