पेट्रोल पर 50 तो डीजल पर 49 रुपये टैक्स, जानें केंद्र और राज्य की हिस्सेदारी

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

फाइल फोटो
फाइल फोटो

पेट्रोल—डीजल की कीमतों में रोज रही वृद्धि के कारण आम जनता पर इसका खासा असर पड़ रहा है

दिल्ली। देश में लॉकडाउन की वजह से लोग तेजी के साथ बेरोजगार हुए हैं, आम जनता की महीने की इनकम भी कम हुई, लेकिन महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है। इन दिनों में देश में सबसे ज्यादा चर्चा पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर हो रही है। सरकार इस पर नियंत्रण लगाने की बजाय अच्छा खास टैक्स वसूलती है। पेट्रोल की बात की जाए तो इस पर मौजूदा वक्त में सरकार 50.69 और डीजल पर 49.43 प्रति लीटर टैक्स वसूल रही है। इसमें केंद्र और राज्य की कितनी हिस्सेदारी है नीचे पढ़ें। 

पिछले काफी दिनों से पेट्रोल, डीजल के दाम में वृद्धि का सिलसिला लगातार जारी है, लेकिन मंगलवार (30 जून) को तेल के दामों को कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल का भाव पेट्रोल से ज्यादा पहुंच गया। दिल्ली में पेट्रोल 80.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में 87.19 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 82.10 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 83.63 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई के रेट
वहीं डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 80.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में डीजल 78.83 रुपये और कोलकाता में 75.64 रुपये प्रति लीटर तो चेन्नई में डीजल 77.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इस दौरान पेट्रोल के दाम में कुल मिलाकर 9.17 रुपये और डीजल के दाम में 11.14 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो चुकी है।

21 दिनों लगातार बढ़े दाम 

तेल कंपनियां पूरे देश में समान रूप से दाम बढ़ातीं हैं लेकिन राज्यों में इन दोनों ईंधनों पर अलग अलग दर से बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (वैट) लगने से खुदरा दाम अलग अलग होते हैं। तेल कंपनियों ने 7 जून से पेट्रोल, डीजल के दाम में दैनिक संशोधन शुरू किया। उसके बाद से पिछले 21 दिन से इनके दाम लगातार बढ़े। उससे पहले लगातार 82 दिन तक दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। 

रिकॉर्ड ऊंचाई पर पेट्रोल के दाम
मूल्य वृद्धि शुरू होने के बाद डीजल के दाम रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच चुके हैं जबकि पेट्रोल के दाम पिछले दो साल की ऊंचाई पर हैं। इससे पहले 16 अक्ट्रबर, 2018 को दिल्ली में डीजल का दाम 75.69 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। अब डीजल कीमतों ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत चार अक्टूबर, 2018 को 84 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंची थीं।

पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क और वैट
पेट्रोल के मामले में करों का हिस्सा 50.69 रुपये प्रति लीटर या 64 प्रतिशत है। इसमें 32.98 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.71 रुपये स्थानीय बिक्रीकर या वैट है। वहीं डीजल के खुदरा मूल्य में करों का हिस्सा करीब 63 प्रतिशत है। यह प्रति लीटर 49.43 रुपये बैठता है। इसमें 31.83 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.60 रुपये वैट है। यहां आपको एक अहम बात हम ये बता दें कि आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (30 जून, 2020)
आगरा- 80.82 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 77.91 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 81.09 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 88.27 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 83.04 रुपये/लीटर
भोपाल- 88.08 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 81.01 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 77.41 रुपये/लीटर
अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (30 जून, 2020)
आगरा- 72.27 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 77.85 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 72.62 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 79.92 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 76.58 रुपये/लीटर
भोपाल- 79.95 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 78.69 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 71.98 रुपये/लीटर


संबंधित खबरें