माफिया मुख्तार के करीबियों पर एक्शन में प्रशासन, कई अवैध निर्माण ध्वस्त

टीम भारतदीप |

उत्तर प्रदेश पुलिस इन दिनों अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है।  पुलिस की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में माफिया और अपराधियों की अवैध संपत्ति  ध्वस्त की जा रही है।
उत्तर प्रदेश पुलिस इन दिनों अपराधियों पर लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस की ओर से प्रदेश के विभिन्न जिलों में माफिया और अपराधियों की अवैध संपत्ति ध्वस्त की जा रही है।

उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत शनिवार को गाजीपुर के जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के करीबियों पर एक्शन लिया| गाजीपुर जिला प्रशाासन ने विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी पर बड़ा एक्शन लेते हुए हॉस्पिटल, मेडिकल कालेज, रेस्टोरेंट को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया।

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत शनिवार को गाजीपुर के जिला प्रशासन ने मुख्तार अंसारी के करीबियों पर एक्शन लिया। इन लोगों को पहले अवैध निर्माण का नोटिस दिया जा चुका था। 

हाईकोर्ट और फिर डीएम से राहत न मिलने के बाद शनिवार को कार्रवाई की गई। प्रशासन की इस कार्रवाई की जद में हास्पिटल, दुकान, रेस्टोरेंट आदि आए हैं। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।

गाजीपुर जिला प्रशाासन ने विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी पर बड़ा एक्शन लेते हुए हॉस्पिटल, मेडिकल कालेज, रेस्टोरेंट को जेसीबी से ध्वस्त करा दिया। साजिद सिद्दीकी के शम्मे हुसैनी नाम से मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल था। इसके अलावा साजिद सिद्दीकी के ट्रैक्टर शोरूम, रेस्टोरेंट को भी ध्वस्त किया गया है। ये निर्माण गंगा किनारे हुए हैं। 

बता दें कि बीते 14 अक्टूबर तक इन्हें खुद ध्वस्त करने का जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया था। नोटिस के खिलाफ संचालक ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। हाइकोर्ट ने डीएम के समक्ष अपील करने का निर्देश दिया था जिसके बाद संचालक ने डीएम के समक्ष अपील की लेकिन डीएम ने अपील को ठुकराते हुए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई का निर्देश दिया था। 


संबंधित खबरें