वाराणसी और सोनभद्र में बढ़ा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ, एक दिन में इतने केस
जिला प्रशासन ने सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं वाराणसी से सटे जौनपुर में भी कोरोना के मरीज़ तेजी से बढ़ रहे हैं।
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में ज़िला दर ज़िला कोरोना केस का मामला तेज़ी के साथ बढ़ता ही जा रहा है। ताज़ा मामला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का है। यहां एक दिन में 51 मामले सामने आए हैं। जबकि सोनभद्र में 48 लोगों को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया है। जिला प्रशासन ने सभी को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं वाराणसी से सटे जौनपुर में भी कोरोना के मरीज़ तेजी से बढ़ रहे हैं।
वाराणसी के सीएमओ डॉ वीबी सिंह ने शनिवार को 51 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। अब ज़िले में कुल मरीजों की संख्या 1,169 हो गई है। वहीं 513 डिस्चार्ज हो चुके हैं और 31 लोगों की मौत हो गई है। फिलाहल 625 आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और इन सभी का इलाज चल रहा है।
सोनभद्र ज़िले में शनिवार को 48 और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही अब तक जिले में पॉजिटिव मिले मरीजों की संख्या 273 हो गई है। इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ एसके उपाध्याय ने की है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को पॉजिटिव मिले मरीजों को जिला अस्पताल परिसर में बने कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। पॉजिटिव मिले लोगों में अब तक 71 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अन्य 202 मरीजों का मधुपुर, जिला कारागार व जिला अस्पताल परिसर में बने कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है। उधर, शुक्रवार को पॉजिटिव मिली नगर पंचायत चेयरमैन को शनिवार को वाराणसी रेफर कर दिया गया।
जबकि दूसरी ओर जौनपुर जिला प्रशासन भले ही सामुदायिक संक्रमण के दावे से इंकार कर रहा हो, मगर जिले में हालात ऐसे ही बनते जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को 43 के बाद शुक्रवार को फिर 27 मरीज मिले हैं। इसमें 11 बदलापुर कस्बे के व्यापारी हैं। तीन मरीज डोभी, एक मड़ियाहूं और दो शहरी क्षेत्र के हैं। जिले में अब कुल कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 833 हो गई है। इसमें 11 की मौत हो चुकी है। एक्टिव केस 198 हैं।