कोरोना संक्रमण से गुजराती फिल्म स्टार नरेश कनोडिया का निधन, सीएम ने दी श्रद्धांजलि

टीम भारत दीप |

​कनोडिया का अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीटयूट में इलाज चल रहा था।
​कनोडिया का अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीटयूट में इलाज चल रहा था।

नरेश कनोडिया गुजराती फिल्म अभिनेता और संगीतकार थे। उनका जन्म 20 अगस्त 1943 को मेहसाणा के पास कानोडा गाँव में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1970 में प्रदर्शित फिल्म वेलाइन अवा फूल से की थी।

गुजरात । कोरोना वायरस की वजह से गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार नरेश कनोडिया का मंगलवार को निधन हो गया है। वह 77 साल के थे। कनोडिया का संक्रमित होने के बाद कुछ दिनों से अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट में इलाज चल रहा था।

नरेश कनोडिया गुजराती फिल्म अभिनेता और संगीतकार थे। उनका जन्म 20 अगस्त 1943 को मेहसाणा के पास कानोडा गाँव में हुआ था। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1970 में प्रदर्शित फिल्म वेलाइन अवा फूल से की थी।

उसी वर्ष उन्होंने फिल्म जिगर और आमी में भी एक छोटी भूमिका निभाई।ढोल मारू,हिरन के कंठे,परदेशी मनियारो,मोती वैराना चौक मा, प्रीत पांगरे चोरी—चोरी जैसी ​हिट फिल्मों के गुजराती दर्शकों में काफी प्रिय थे। 

कनोडिया के निधन पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा- 'मुझे गुजराती फिल्म सुपरस्टार और भाजपा नेता नरेश भाई कनोडिया के निधन से गहरा दुख हुआ है। सामाजिक और कला के क्षेत्र में उनका अमूल्य योगदान नई पीढ़ी को प्रेरित करेगा।

 विधायक श्री हितुभाई कनोडिया से टेलीफोन पर बात की। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि परमात्मा इस दिव्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवार और सभी शुभचिंतकों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ૐ शांति।'


नरेश कनोडिया को गुजराती फिल्मों का सुपरस्टार माना जाता है तथा गुजराती में उन्होंने सैकड़ों फिल्में की हैं। उनके पुत्र हितु कनोडिया भी गुजराती फिल्मों के कलाकार हैं तथा भाई महेश कनोडिया भी भाजपा के राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं।


मालूम हो कि साल 2020 में कई फिल्मी हस्तियों ने हम से छिन लिया। 2020 शुरूआत से ही कष्टप्रद साबित हो रहा है। कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या लगातार बढती जा रही हैं। गुजराती कलाकार की मौत से शोक की लहर एक बार फिर फैल गई। कनोडिया गुजराती फिल्मों के काफी अच्छे कलाकार माने जाते थे। 


संबंधित खबरें