मैनपुरी में बेसिक स्कूल के प्रधानाध्यापकों की कल ऑनलाइन क्लास, सिखाया जाएगा ये
अपडेट हुआ है:
प्रधानाध्यापकोंं एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकोंं के लिए विद्यालय अभिलेखीकरण एवं वित्तीय कौशल पर वेबिनार का आयोजन यूट्यूब के माध्यम से 12 जनवरी, 2021 को सुबह 11 बजे से एक बजे के मध्य किया जाना तय हुआ है।
मैनपुरी। गुरूजी सीखेंगे अभिलेखीकरण व वित्तीय कौशल के गुर। इसके लिए 12 जनवरी को वेबिनार का आयोजन किया जाएगा।
दरअसल निदेशक राज्य शैक्षिक अनुसंंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेश के अनुपालन में बेसिक शिक्षा विभाग जनपद मैनपुरी के निर्देशन में परिषदीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकोंं एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकोंं के लिए विद्यालय अभिलेखीकरण एवं वित्तीय कौशल पर वेबिनार का आयोजन
यूट्यूब के माध्यम से 12 जनवरी, 2021 को सुबह 11 बजे से एक बजे के मध्य किया जाना तय हुआ है।
इस विषय में सभी को अलग—अलग ग्रुप के माध्यम से जानकारी भी दी जा चुकी है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 10 जनवरी शाम 5 बजे तक रखी गई है।
यह सम्पूर्ण जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, मैनपुरी के आदेश के क्रम में दी गई है। कार्यक्रम में निशंका जैन,पीयूष शाक्य, सुमित, धीरेन्द्र चौहान आदि विशेषज्ञों की मौजूदगी रहेगी। जिनके जरिए अभिलेखीकरण एवं वित्तीय कौशल के गुर शिक्षकों को सीखने को मिलेेंगे।