हैप्पी होली: मुख्मंत्री ने दी होली की शुभकामनाएं, बोले कोरोना से बचते हुए मनाए रंगों का त्योहार

टीम भारत दीप |

अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों को होली पर्व की बधाई दी, उन्होंने कहा कि होलिका दहन एवं होली की सतरंगी शुभकामनाएं एवं बधाई।
अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों को होली पर्व की बधाई दी, उन्होंने कहा कि होलिका दहन एवं होली की सतरंगी शुभकामनाएं एवं बधाई।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जनपद गोरखपुर से प्रदेशवासियों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए होली मनाने की अपील की है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी लोगों को होली की बधाई दी।

लखनऊ। आज पूरे देश में रंगों का त्योहार मनाया जा रहा है। इस बार होली के त्योहार पर कोरोना वायरस का खतरा मडरा रहा है। होली से एक दिन पहले कोरोना के रिकार्ड संक्रमित मिले। बढ रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सभी जनप्रतिनिधि लोगों से सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण होली खेलने को कह रहे है।

इस क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जनपद गोरखपुर से  प्रदेशवासियों को कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए होली मनाने की अपील की है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी लोगों को होली की बधाई दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देता हूं। उत्साह और उमंग का यह पर्व प्रत्येक प्रदेशवासी के जीवन में सुख, समृद्धि और मंगल का कारक बने।

मेरी प्रदेशवासियों से अपील है कि हम हर्षोल्लास के इस पर्व को कोरोना संक्रमण का कारण नहीं बनने दें। उन्होंने कहा कि कोरोना की जो दूसरी लहर देखने को मिल रही है, उसके प्रति सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

विगत एक साल में देशवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ बेहतरीन कार्य किया है। इस दिशा में उत्तर प्रदेश ने भी कई उपलब्धियां हासिल की है। इसलिए मेरी अपील है कि घर में रहकर सुरक्षित तरीके से होली मनाएं।

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का संदेश जान है तो जहान है

होली के त्योहार पर बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष  मायावती ने देश के सभी लोगों को होली के त्योहार की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना प्रकोप का आतंक देश में फिर से बढ़ रहा है। ऐसे में सरकारी नियम-कायदों का सही से अनुपालन करते हुए 'जान है तो जहान है' के मंत्र के तहत सादगी से सुरक्षित होली मनाएं।

प्रेम-सौहार्द से एक-दूजे के गले लगें: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेशवासियों को होली पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि होलिका दहन एवं होली की सतरंगी शुभकामनाएं एवं बधाई। आइए भारतीय संस्कृति के बहुरंगी रंगों में रंग कर प्रेम एवं सौहार्द से एक-दूजे के गले लगें।

24 घंटे में 439 मरीज मिले

मालूम हो कि लखनऊ में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। वायरस से 24 घंटे में संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में चार महीने में पहली बार रविवार को 439 पहुंच गई।  हांलाकि, मौतों की संख्‍या शून्‍य रही।

वहीं, 99 को ड‍िस्‍चार्ज किया गया है। बता दें, शनिवार को वायरस से तीन लोगों ने जान गंवाई, जबकि 273 लोग संक्रमित हुए। उससे पहले शुक्रवार को 347 मरीज पाए गए थे और एक मौत हुई थी। ऐसे में अब राजधानी में संक्रम‍ित मरीजों की संख्‍या 2193  पहुंच गई है।

बता दें, 25 मार्च को चार की मौत हुई थी। यानी पिछले तीन दिनों में आठ मौतें हो चुकी हैं, लेकिन पिछले 24 घंटे में एक भी मौत न होने से स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। होली के त्योहार पर सतर्कता बनाए रखने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने सर्विलांस टीम को भी और सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। होली पर गले मिलने व हाथ मिलाने से बचने और मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की गई है।


संबंधित खबरें