बेटा पैसों के लिए करता था मारपीट, पिता ने दे दी 2 लाख में सुपारी
मामले के खुलासे के लिए एसपी ने थाना सिम्भावली पुलिस और एसओजी द्वितीय की टीम को लगाया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो कमल ने अपने ही बेटे की हत्या कराने की बात कबूल ली।
हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक अचंभित करने वाला मामला सामने आया है। एक पिता ने बेटे की हरकतों से आजिज आकर दो लाख रूपये में उसे मारने की सुपारी दे दी। मारने वाला कोई और नहीं उसका पड़ोसी था। पुलिस ने घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
हापुड़ के एसपी संजीव सुमन ने बताया कि 22 जुलाई को सुबह गांव माधापुर के किसानांे ने जंगल में पीले रंग की कार में युवक का शव ड्राइवर सीट पर पड़ा देखा। युवक का गला धारदार हथियार से रेतने के बाद कपड़े से कार की सीट से बांधा गया था। शव की शिनाख्त ऋषभ पुत्र कमल तोमर निवासी भौपुरा थाना साहिबाबाद के रूप में हुई।
यहां हुई चूक
एसपी ने बताया कि जब इकलौते पुत्र की हत्या की सूचना पिता को मिली तो वो शव लेने आया। उसने पुलिस से बगैर मुकदमा दर्ज करे मृतक के शव को मांगा। इस पुलिस को शक हुआ लेकिन पिता को भनक न लगे इसलिए अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले के खुलासे के लिए एसपी ने थाना सिम्भावली पुलिस और एसओजी द्वितीय की टीम को लगाया। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो कमल ने अपने ही बेटे की हत्या कराने की बात कबूल ली। उसने बताया कि हत्या 21 जुलाई को की गई।
रूपये न देने पर मां-बहन को पीटता था
कमल ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पडोसी सनी को बेटे की हत्या करने को को कहा था। वह आए दिन उसकी पुत्री, पत्नी से मारपीट कर रूपयों की मांग करता था। हत्या के बदले उसने सनी को 2 लाख रूपये देना भी कबूल किया।
कमल के जुर्म कबूलने के बाद पुलिस ने गाजियाबाद निवासी सनी और हापुड़ निवासी प्रमोद को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियो ने बताया कि ऋषभ को पहले शराब पिलाई, इसके बाद गला घोंटा और बच न जाए इसलिए बोतल के कांच से गर्दन काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपियो के पास से 1.30 लाख रूपये भी बरामद कर लिए हैं। सभी आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।