हरियाणाः अब कैंसर,किडनी व एचआईवी रोगियों को मिलेगी हर माह 2250 रू पेंशन
राज्य के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव के मुताबिक वृद्धावस्था पेंशन की तर्ज पर राज्य के कैंसर, किडनी और एचआईवी रोगियों को 2,250 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी। उनके मुताबिक राज्य में कैंसर, गंभीर किडनी की बीमारियों और एचआईवी से पीड़ित लगभग 25,000 लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार अब कैंसर, किडनी तथा एचआईवी रोगियों को वृद्धावस्था पेंशन की तर्ज पर 2250 रुपये हर माह पेंशन देने जा रहा ही। इसके साथ ही सरकार जल्द ही वृद्धावस्था पेंशन में भी बढ़ोत्तरी करेगी। जानकारी के मुताबिक हरियाणा सरकार अब कैंसर, एचआईवी और गंभीर किडनी रोगों से पीड़ित प्रदेश के मरीजों को भी अपनी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के दायरे में लाएगी।
राज्य के सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव के मुताबिक वृद्धावस्था पेंशन की तर्ज पर राज्य के कैंसर, किडनी और एचआईवी रोगियों को 2,250 रुपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी। उनके मुताबिक राज्य में कैंसर, गंभीर किडनी की बीमारियों और एचआईवी से पीड़ित लगभग 25,000 लाभार्थियों को इसका लाभ मिलेगा।
बताया गया कि इस बाबत सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों से इस सम्बंध में एक रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट आते ही पेंशन तुरंत प्रभाव से लागू कर दी जाएगी। बताया गया कि लॉकडाउन के चलते स्वास्थ्य विभाग का पूरा अमला कोविड-19 को लेकर बेहद व्यस्त हो गया था। इस कारण यह योजना शुरू नहीं की जा सकी।
मगर अब इसे जल्द ही लागू किया जाएगा। बता दें कि वर्तमान में 28 लाख से अधिक लाभार्थियों को प्रति माह 2,250 रुपये की सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलती है।