तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, हरियाणा के युवक और यूपी की युवती की मौत
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई किसी तरह से कार और दोनों को बाहर निकलवाया, घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची, डॉक्टरों ने चेकअप के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए सुरक्षित रखवा दिया।
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बुधवार रात को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इससे कार सवार युवक और युवती की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार इस हादसे में मरने वाया युवक हरियाणा का रहने वाला था। जबकि युवती कोसी कस्बे की रहने वाली थी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई किसी तरह से कार और दोनों को बाहर निकलवाया, घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची, डॉक्टरों ने चेकअप के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने शवों को पीएम के लिए सुरक्षित रखवा दिया।
दोनों साथ में कार कंपनी में करते थे काम
हरियाणा के होडल कस्बे का रहने वाला दीपक मथुरा में कोसीकलां थाना क्षेत्र स्थित एक कार कंपनी में काम करता था। बुधवार की देर शाम वह अपनी सहकर्मी कोसी कस्बे की रहने वाली पार्वती उर्फ दीक्षा के साथ शोरूम बंद कर एक साथ निकल गए।
दोनों कोसी से कामर गांव की तरफ जा रहे थे कि तभी उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। राहगीरों ने कार को नहर में गिरते देख पुलिस को सूचना दी।
अस्पताल पहुंचने से पहले थम चुकी थी सांसें
पुलिस ने गोताखोरों व क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकलवाया। इसके बाद दीपक और पार्वती को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि यह दोनों हादसे वाली रोड पर क्यों गए थे, क्या यह हादसा है या फिर कोई और वजह है। पुलिस ने परिजनों को सूचित किया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने के बाद गुरुवार को पीएम कराने के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कर के लिए सौंप दिए जाएंगे।