बिगड़ेगा घर का बजटः महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर, जानिए नई कीमत

टीम भारत दीप |

एक फरवरी को व्यावसायिक सिलिंडर के दामों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।
एक फरवरी को व्यावसायिक सिलिंडर के दामों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।

गुरुवार से उपभोक्ताओं को 14 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। इस बार 25 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाए गए हैं। इसके लिए दिल्ली में 719 रुपये प्रति सिलेंडर, कोलकाता में 745.50 रुपये प्रति सिलेंडर, मुंबई में 710 और चेन्नई में 735 रुपये प्रति सिलेंडर देना होगा।

नईदिल्ली। पेट्रोल डीजल की महंगाई के बाद गुरुवार को घरेलू गैस के दामों में बढोत्तरी हो गई। गैस सिलेंडर के दाम बढने से गृहणियों के घर का बजट बिगड जाएगा।

 गुरुवार से उपभोक्ताओं को 14 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। इस बार 25 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाए गए हैं।

इसके लिए दिल्ली में 719 रुपये प्रति सिलेंडर, कोलकाता में 745.50 रुपये प्रति सिलेंडर, मुंबई में 710 और चेन्नई में 735 रुपये प्रति सिलेंडर देना होगा। 

हर महीने की पहली तरीख को एलपीजी के दाम में बदलाव होते हैं। इस बार एक फरवरी को व्यावसायिक सिलिंडर के दामों में 190 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी, लेकिन घरेलू गैस के दामों में बदलाव नहीं किया गया था। दो दिन बाद दाम में बदलाव हुए है। 

महंगाई के मामले में सरकार आम जनता को राहत देती नजर नहीं आ रही है। हर दिन कुछ न कुछ महंगा होता नजर आ रहा है. इस बार के बजट में भी जनता को कोई खास फायदा नहीं हुआ। रोज मर्रा की चीजें महंगी कर आम जनता की कमर तोड़ने की कोशिश की गई है।

  वित्त मंत्री ने आम बजट में व्यावसायिक सिलिंडर पर एक साथ  190 रुपये बढ़ाए थे जिसका व्यापारियों ने विरोध किया था। विरोध को देखते हुए मोदी सरकार ने इस पर से छह रुपये तो कम कर दिए लेकिन घरेलू सिलिंडर पर एक साथ 25 रुपये बढ़ाकर लोगों के लिए मु​सीबत खड़ी कर दी है। गैस की कीमतों में हुई बढ़ोत्तरी से लोगों की थाली को महंगा कर दिया है।

 सिलेंडर के दाम बढ़ने से नाराजगी

 सरकार द्वारा एक साथ घरेलू सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ाने से गृहणियों ने नाराजगी जताई। गृहणी ममता सिंह और पूजा पांडेय का कहना है कि इस सरकार से अब कोई उम्मीद ही नहीं बची है। जहां  एक तरफ पेट्रोल -डीजल के दाम बढने से मध्यम वर्ग परेशान है, वहीं अब एक साथ 25 रुपये गैस के दाम बढने से घर का बजट बिगड जाएगा। 


संबंधित खबरें