ऑनर किलिंग: बहन ने प्रेमी के भेजे सिंदूर को मांग में सजाया तो भाई ने सुलाया मौत की नींद
अपडेट हुआ है:
नाबालिग ने प्रेमी के भेजे सिंदूर को मांग में सजा लिया तो नाराज भाई ने फावड़े से काटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद भाई ने खुद पुलिस बुलाकर हत्या करने की जानकारी दी।
गोरखपुर। प्रदेश के गोरखपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर आई। यहां एक नाबालिग ने प्रेमी के भेजे सिंदूर को मांग में सजा लिया तो नाराज भाई ने फावड़े से उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद भाई ने खुद पुलिस बुलाकर जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी। मामला गोरखपुर जिले के चिलुआताल इलाके के परमेश्वरपुर गांव के भंडारो टोला का है।
यहां की रहने वाली नाबालिग ने प्रेमी के भेजे सिंदूर को मांग में सजाने से नाराज बड़े भाई ने फावड़े से काटकर बहन अंजलि (16) की हत्या कर दी।घटना गुरुवार शाम चार बजे की है।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई रामगोविंद ने खुद फोनकर पुलिस को बुलाई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। रामगोविंद की नाबालिग बहन का गांव के एक युवक से प्रेम संबंध था, इससे घरवाले नाराज थे।
इसे लेकर कई बार थाने में पंचायत भी हुई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।पिता रामबुझारत रेलवे के वर्कशॉप में काम करते हैं। उनकी दो बेटी और तीन बेटों में अंजलि सबसे छोटी थी।
अंजलि की दोस्ती गांव के ही एक युवक से हो गई थी और वह उसके साथ ही रहना चाहती थी। 15 दिन पहले वह प्रेमी के साथ बाहर चली गई थी। तब उसके घरवालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अंजलि को ढूंढ निकाला।
मामले को शांत कराने के लिए थाने में सुलह समझौते के बाद अंजलि को घरवालों के साथ भेज दिया गया। इसके बाद भाइयों ने अंजलि को मौसी के घर भेज दिया था। इसी बीच घर पर दुर्गा प्रतिमा स्थापित की गई।
मां गंगोत्री ने बेटी अंजलि को मौसी के घर से बुला लिया।इसी बीच दो दिन पहले प्रेमी ने सिंदूर भेजा था, जिसे अंजलि ने गुरुवार की दोपहर अपनी मांग में भर सजा लिया।
इसी बीच बाहर से आए बड़े भाई रामगोविंद की नजर बहन की मांग में सिंदूर पर पड़ी तो वह आपा खो बैठा। फावड़ा उठाया और उसने बहन पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, गले और सीने पर वार करके अंजलि को मौत के घाट उतारा गया है। मां और परिवार के लोगों ने बीच बचाव की कोशिश की, लेकिन तब तक अंजलि की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी भाई ने फोन कर पुलिस बुलाई और हत्या की वजह बताते हुए गिरफ्तारी दे दी। इस तरह गांव में हुई ऑनर किलिंग चर्चा का विषय बनी हुई है।