बारात निकलने से कुछ घंटे पहले ऐसा कुछ हुआ कि छोटे भाई को चढ़नी पड़ी घोड़ी
मुरादाबाद में बड़े भाई की बारात निकलने वाली थी, तभी ऐसा कुछ हुआ कि बड़े की जगह छोटे भाई को घोड़ी चढनी पड़ी। दरअसल बड़े भाई का रिश्ता तय हुआ, शादी की तारीख भी मुकर्रर कर दी गई लेकिन, बारात जाने से चंद घंटेे पहले ही उसकी प्रेमिका थाने पहुंच गई।
मुरादाबाद। मुरादाबाद शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। यहां एक बड़े भाई की बारात निकलने वाली थी, तभी ऐसा कुछ हुआ कि बड़े की जगह छोटे भाई को घोड़ी चढनी पड़ी।
दरअसल बड़े भाई का रिश्ता तय हुआ, शादी की तारीख भी मुकर्रर कर दी गई लेकिन, बारात जाने से चंद घंटेे पहले ही उसकी प्रेमिका थाने पहुंच गई। उसने खुद को युवक की पत्नी बताते हुए बारात जाने से रुकवा दी। इसके बाद कहानी में नया मोड़ आ गया।
दोनों पक्षों के लोगों की सहमति पर युवक के छोटे भाई की बारात गई। वह धूमधाम के साथ बड़े भाई की मंगेतर को ब्याह कर घर ले आया। पुलिस ने आरोपित युवक को शांतिभंग में जेल भेज दिया है। यह मामला जिले में सुर्खियों में है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरोहा के नौगावां सादात थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक का रिश्ता मुरादाबाद जनपद के एक गांव में तय हुआ था। गत दिवस उसकी बारात जानी थी। परंतु बारात जाने से चंद घंटे पहले मुरादाबाद निवासी एक युवती थाने पहुंच गई।
उसने खुद को उसकी पत्नी बताते हुए शादी पर रोक लगाने की मांग की। पुलिस हरकत में आई, इसके बाद आरोपित युवक को थाने ले आई। दोनों पक्षों की बात थाने में हुई तो पता चला कि युवती प्रेमिका है। एक सप्ताह पहले दोनों पक्षों में समझौता भी हो चुका है।
इसके बाद वह फिर से हंगामा करने पहुंच गई। मामला बढ़ा तो युवक पक्ष के लोगों ने वधु पक्ष के लोगों को भी बुला लिया। तय हुआ कि आरोपित प्रेमी के छोटे भाई से शादी कराई जाएगी। लिहाजा तयशुदा कार्यक्रम के तहत बड़े भाई की मंगेतर की शादी छोटे भाई से कराई गई।
वहीं मुरादाबाद निवासी युवती भी लौट गई। जबकि मंगलवार को पुलिस ने आरोपित प्रेमी को शांतिभंग में जेल भेज दिया है। यह शादी गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है।
एसएसआइ रमेश सहरावत ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपित युवक की शादी रोक दी थी। उसे एसडीएम कोर्ट में पेश किया गया है। लोग शादी से पहले हुए हंगामें की खबर को शेयर मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे है।