मर गई मानवता: संभल में लड़की के शव को कुत्ता नोचता रहा, लोग वीडियो बनाते दिखे
मनुष्यों को भगवान ने जो सबसे अच्छी चीज थी वही थी संवेदना वह अब मरती जा रही है। पहले लोग दूसरों का दुख देखकर दुखी होते थे,लेकिन अब यह धीरे—धीरे खत्म होती जा रही है। अब लोग सिर्फ दूसरों के दुख में शामिल न होकर वीडियो बनाने में मस्त दिखाई देते है। कुछ ऐसा ही हादसा गुरुवार को संभल के डिडौली में देखने को मिला
संभल। मनुष्यों को भगवान ने जो सबसे अच्छी चीज थी वही थी संवेदना वह अब मरती जा रही है। पहले लोग दूसरों का दुख देखकर दुखी होते थे,लेकिन अब यह धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है।
अब लोग सिर्फ दूसरों के दुख में शामिल न होकर वीडियो बनाने में मस्त दिखाई देते है। कुछ ऐसा ही हादसा गुरुवार को संभल के डिडौली में देखने को मिला। यहां सड़क हादसे में भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बहन की मौत हो गई,भाई की जान बचाने के लिए परिजन भाग दौड़ में लगे रहे है।
इसी बीच बहन का शव अस्पताल परिसर में रखा था। दुर्भाग्य से शव के पास कोई नहीं था, इस बीच आवारा कुत्ता वहां पहुंचा और शव को नोंचने लगा। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने कुत्ते को भगाने की जगह वीडियो बनाने में जुट गए।
हालांकि बाद में किसी ने कुत्ते को भगाया। फिर भी यदि समय रहते कुत्ते को भगाया गया होता तो वह बच्ची के शव को नहीं छू पाता। मालूम हो कि हादसे में घायल भाई तेरह वर्षीय रिंकी की मौत हो गई और भाई पवन की हालत गंभीर है।
इस मामले में परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस संबंध में जब सीएमओ अमिता सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सवाल यह उठता है कि मौजूदा समय में कोरोना संक्रमण का खतरा इतना बढा हुआ हैं इसके बाद भी अस्पताल परिसर में आवारा कुत्ते कैसे पहुंच रहे है। इसके अलावा अस्पताल प्रशासन का रवैया हमेशा की तरह सिर्फ दो शब्दों में सिमटकर रह जाता है कि जांच के बाद कार्रवाई होगी। आाखिर कब तक अस्पतालों में शवों को चूहे और कुत्ते अपना शिकार बनाते रहेंगे।