आईडीबीआई बैंक के उपभोक्ता जल्द कराए केवाईसी नहीं तो बंद हो सकता है खाता

टीम भारत दीप |

केवाईसी  यह सुनिश्चित करता है कि बैंकों का उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग काले धन को वैध बनाना, गतिविधियों को करने के लिए नहीं किया जाता है।
केवाईसी यह सुनिश्चित करता है कि बैंकों का उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग काले धन को वैध बनाना, गतिविधियों को करने के लिए नहीं किया जाता है।

आईडीबीआई के ग्राहक अपनी केवाईसी अपडेट करवाने के लिए होम ब्रांच या अपने निकटतम आईडीबीआई ब्रांच में जाकर केवाईसी अपडेट करवा सकते हैं।इसके साथ ही बैंक ने यह भी साफ किया कि ग्राहकों को इसके अलावा केवाईसी कराने की कोई सुविधा नहीं दी गई है।

बैंकिंग डेस्क। आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank)  ने एक नोटिस जारी करके अपने ग्राहकों को आगाह किया है कि वे सभी जल्द से जल्द अपने खाते का केवाईसी करा ले अन्यथा मुश्किल का सामना करना होगा।

 बैंक ने उपभोक्तााओं से कहा कि  जिन लोगों ने अब तक केवाईसी अपडेट नहीं कराई वे लोग जल्द से जल्द बैंक पहुंचकर अपनी केवाईसी अपडेट करा ले, वराना उन्हें खाता संचालन में परेशानी का सामना करना होगा।  केवाईसी अपडेट नहीं कराने से बैंकिंग संबंधी काम में परेशानी हो सकती है। 

होम  ब्रांच से करें संपर्क

आईडीबीआई के ग्राहक अपनी केवाईसी अपडेट करवाने के लिए होम ब्रांच या अपने निकटतम आईडीबीआई ब्रांच में जाकर केवाईसी अपडेट करवा सकते हैं।इसके साथ ही बैंक ने यह भी साफ किया कि ग्राहकों को इसके अलावा केवाईसी कराने की कोई सुविधा नहीं दी गई है।

यह होता है केवाईसी

केवाईसी एक संस्थान को एक निवेशक की पहचान और पते को प्रमाणित करने में सक्षम बनाता है। किसी ग्राहक को म्यूचुअल फंड, फिक्स्ड डिपॉज़िट, बैंक अकाउंट आदि में निवेश शुरू करने से पहले अपना केवाईसी  जमा करना होता है।

केवाईसी एक ऐसा तरीका है जो यह सुनिश्चित करता है कि बैंकों का उपयोग मनी लॉन्ड्रिंग काले धन को वैध बनाना, गतिविधियों को करने के लिए नहीं किया जाता है। भारत में वर्ष 2002 में केवाईसी अस्तित्व में आया और वर्ष 2004 में सभी बैंकों के लिए दिसंबर 2005 तक ग्राहकों का केवाईसीकरना अनिवार्य कर दिया गयां।

पेना कार्ड देकर कराएं केवाईसी

आईडीबीआई के मुताबिक केवाईसी के लिए ग्राहकों को पेन कार्ड या फॉर्म 60 जमा करके करवाना होगा, इसके अलावा पहचान और एड्रेस प्रूफ के लिए ग्राहक पासपोर्ट, वोटर आईडी,ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड या आधार कार्ड जमा करा सकते हैं। पहचान के लिए ग्राहकों को कोई एक डॉक्यूमेंट जमा कराना होगां। 

यहां से ले सकते है पूरी जानकारी

अगर आपको केवाईसी को लेकर कोई समस्या  है तो आप अधिक जानकारी के लिए आप बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट www.idbi.in पर विजिट कर सकते हैं। इसके अलावा ग्राहक होम ब्रांच या कस्टमर केयर नंबर 1800.209.4324ए 1800.22.1070 या 022.67719100 पर संपर्क कर पूरी जानकारी ले सकते हैंण्


संबंधित खबरें