यूपी में बकरीद पर सामूहिक नमाज नहीं, भाजपा विधायक ने कहा साग आलू खाकर मनाएं ईद

टीम भारत दीप |
अपडेट हुआ है:

भाजपा विधायक के पलटवार में सपा सांसद ने कहा कि मुहब्बत की राजनीति करें।
भाजपा विधायक के पलटवार में सपा सांसद ने कहा कि मुहब्बत की राजनीति करें।

पुलिस ने मुस्लिम समाज के लोगों से कोरोना के चलते घरों में रहकर नमाज अदा करने और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने को कहा हैं।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने कोरोना महामारी के चलते ईद अल अजहा यानी बकरीद के आयोजन को लेकर एडवायजरी जारी की है। पुलिस ने कहा है कि ईद पर सामूहिक नमाज अदा करने की अनुमति नहीं है। लोग अपने घरों में रहकर नमाज अदा करें। बकरीद पर मांस की खुले में बिक्री को भी प्रतिबंधित किया गया है। गोवंश के अवैध परिवहन पर भी रोक लगाई है। 

बता दें कि दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने मंगलवार को घोषणा की थी कि भारत में ईद अल अजहा का त्यौहार 1 अगस्त को मनाया जाएगा। इसके बाद उत्तर प्रदेश ने कुर्बानी और नमाज को लेकर गाइडलाइन्स तय कीं। 

इसमें कहा गया है कि कुर्बानी के मांस को गैर मुस्लिम इलाकों में ले जाना प्रतिबंधित रहेगा एवं मांस के खुले में बिक्री की अनुमति नहीं होगी। पुलिस ने मुस्लिम समाज के लोगों से कोरोना के चलते घरों में रहकर नमाज अदा करने और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने को कहा हैं। 

इससे पहले संभल से सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मंगलवार को कहा कि बकरीद के त्यौहार पर हर साल की तरह त्यौहार खुलने चाहिए। सभी ईदगाह खुलें और लोग सामूहिक नमाज अदा करें। उन्होंने कहा कि अब सभी मुस्लिम समाज के लोग एक साथ इबादत करेंगे तो खुदा जरूर हमारी बात सुनेगा और हमें कोरोना से मुक्ति मिलेगी। 

उनके इस बयान के बाद मेरठ के सरधना से भाजपा विधायक संगीत सिंह सोम ने कहा कि ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। कानून का पालन सबको करना होगा वरना ईद घर में नहीं जेल में मनेगी। वहीं मांस की बिक्री पर रोक की बात पर उन्होंने सब्जी खाकर त्यौहार मनाने की सलाह दी। 

उनके इस बयान पर सियासी संग्राम शुरू हो गया है। भाजपा विधायक के पलटवार में सपा सांसद ने कहा कि आप नफरत क्यों फैलाते हैं, मुहब्बत की राजनीति करें।


संबंधित खबरें