बुजुर्ग माता—पिता को सताया तो खैर नहीं, योगी सरकार लाने जा रही ये कानून
दरअसल यूपी की योगी सरकार बुजुर्ग माता-पिता की सुरक्षा के लिए एक नया कानून लाने की तैयारी कर रही है। बताया गया कि इस कानून के अनुसार अगर बच्चे अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल ठीक से नहीं करेंगे तो वे संपत्ति के उत्तराधिकारी नहीं बन सकेंगे।
लखनऊ। अपनों द्वारा बुढ़ापे में ठुकराए जाने के बाद तमाम दुश्वारियां झेल रहे बुजुर्गों के लिए योगी सरकार की तरफ से अच्छी खबर है। दरअसल सरकार इसको लेकर काफी चिन्तित है। ऐसे में प्रदेश सरकार एक नया कानून लाने जा रही है जिससे बुजुर्गों के जीवन को सुरक्षित करने में काफी मदद मिलेगी।
दरअसल यूपी की योगी सरकार बुजुर्ग माता-पिता की सुरक्षा के लिए एक नया कानून लाने की तैयारी कर रही है। बताया गया कि इस कानून के अनुसार अगर बच्चे अपने बुजुर्ग माता-पिता की देखभाल ठीक से नहीं करेंगे तो वे संपत्ति के उत्तराधिकारी नहीं बन सकेंगे।
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश राज्य विधि आयोग ने वरिष्ठ नागरिक रखरखाव कल्याण अधिनियम-2017 में संशोधन करते हुए ये प्रस्ताव सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने पेश किया है। बताया गया कि इस प्रस्ताव के मुताबिक लापरवाही बरतने पर बुजुर्ग माता-पिता उत्तराधिकारियों से अपनी संपत्ति वापस ले सकते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक यूपी राज्य विधि आयोग की ओर से सरकार को सौंपे गए इस प्रस्ताव में कहा गया है कि यदि कोई बुजुर्ग अपने बेटे की शिकायत करता है तो उसकी ओर से दी गई संपत्तियों को रद्द कर दिया जाएगा।
बताया गया कि इस प्रस्ताव में ये भी कहा गया है कि यदि बुजुर्ग माता-पिता के घर में रहने वाले उनके बच्चे या रिश्तेदार उनकी ठीक से देखभाल नहीं करते या उनके साथ बुरा व्यवहार करते हैं तो ऐसे में वे बुजुर्ग दंपति उन्हें अपने घर से भी निकाल सकते हैं। बताते चलें कि प्रदेश में बुजुर्गों के साथ इस तरह की बदसलूकी के मामले लगातार सामने आते रहे है।
ऐसे में सूबे की योगी सरकार इस कानून के जरिए उन बुजुर्गों सुरक्षा देना चाहती है जो अपनों द्वारा प्रताड़ित किए जाते हैं।